Hockey : एफआईएच प्रो लीग यूरोप चरण में भारत को झटका, नीदरलैंड ने 2-1 से हराया

437
Advertisement

रॉटरडैम। Hockey : एफआईएच प्रो लीग 2024-25 के यूरोप चरण की शुरुआत भारतीय पुरुष Hockey टीम के लिए निराशाजनक रही। शनिवार को खेले गए पहले मुकाबले में ओलंपिक चैम्पियन नीदरलैंड ने भारत को 2-1 से मात दी।

भारतीय Hockey टीम ने मुकाबले में शानदार शुरुआत करते हुए 19वें मिनट में कप्तान हरमनप्रीत सिंह के पेनल्टी कॉर्नर पर किए गए गोल से 1-0 की बढ़त बनाई। यह गोल टीम के आत्मविश्वास को बढ़ाने वाला था, लेकिन नीदरलैंड की आक्रामक रणनीति ने जल्द ही वापसी की राह बना ली।

25वें मिनट में थीज वैन डैम ने शानदार फील्ड गोल कर मैच को बराबरी पर ला दिया। इसके बाद मुकाबले में दोनों टीमों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली। भारत ने कुछ मौकों पर बढ़त हासिल करने की कोशिश की, लेकिन डच डिफेंस काफी मजबूत रहा।

58वें मिनट में एक बार फिर थीज वैन डैम ने कमाल दिखाया और अपना दूसरा फील्ड गोल दागते हुए नीदरलैंड को निर्णायक बढ़त दिला दी। भारत अंत तक बराबरी के लिए संघर्ष करता रहा लेकिन गोल में तब्दील नहीं कर सका।

French Open 2025 : कोको गॉफ बनीं फ्रेंच ओपन की नई मल्लिका, टॉप सीड सबालेंका को हराकर जीता खिताब

मुख्य आंकड़े:

टीम स्कोर गोल स्कोरर
भारत 1 हरमनप्रीत सिंह (19’ – पेनल्टी कॉर्नर)
नीदरलैंड 2 थीज वैन डैम (25’, 58’ – फील्ड गोल)

RCA – खेल परिषद में खिंची तलवारें, SMS स्टेडियम में डोमेस्टिक क्रिकेट का आयोजन खटाई में

अंक तालिका में तीसरे स्थान पर भारत

इससे पहले, भुवनेश्वर में घरेलू चरण के दौरान भारत ने 8 मैचों में 15 अंक हासिल किए थे और फिलहाल अंक तालिका में तीसरे स्थान पर बना हुआ है। भारत की नजरें बेल्जियम और नीदरलैंड में अगले साल होने वाले Hockey विश्व कप में सीधे प्रवेश के लिए यूरोप चरण से अधिकतम अंक हासिल करने पर टिकी हैं।

Colvin Shield : धौलपुर-पाली की जीत से शुरुआत, पहले ही मैच में राहुल का शतक, वीरेंद्र का पंजा

लेकिन इस अहम अभियान की शुरुआत जीत के साथ नहीं हो सकी, जिससे आने वाले मुकाबलों में टीम पर बेहतर प्रदर्शन का दबाव बढ़ गया है।

भारत को अब नौ जून को फिर नीदरलैंड से खेलना है। इसके बाद 11 और 12 जून को अर्जेंटीना से, 14 और 15 जून को आस्ट्रेलिया और फिर 21 और 22 जून को एंटवर्प में बेल्जियम से खेलना है।

Share this…