ATP Finals: सबसे बड़ा उलटफेर, सिनर ने रोका जोकोविच का विजय रथ; 19 मैचों बाद मिली मात

425
Advertisement

तूरीन। ATP Finals में बड़ा उलटफेर करते हुए यानिक सिनर ने नोवाक जोकोविच के विजयी रथ को राकते हुए मात दे दी है। जोकोविच को 19 मैचों के बाद पहली बार हार का सामना करना पड़ा है। आज सुबह हुए कड़े मुकाबले में यानिक ने जोकोविच को 7-5, 6-7(5), 7-6(2) से हरा दिया। करीब 3 घंटे तक चले इस मुकाबले में खेल प्रेमियों को शानदार टेनिस देखने को मिला। दो सेट लगातार टाई ब्रेकर में जाने के बाद मैच काफी रोमांचक हो गया था। लेकिन आखिर में इटली के यानिक सिनर जोकोचिव को हराने में कामयाब हुए। इससे पहले सितसिपास भी चोट के चलते बाहर हो गए थे।

IND vs AUS: आज होगा टीम इंडिया का ऐलान, हार्दिक बाहर; यशस्वी-ऋतुराज की होगी एंट्री

जेवरेव ने अल्कारेज को दी करारी मात

दो बार के विजेता अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने ATP Finals के ग्रुप मुकाबले में पिछले सत्र के आखिर में नंबर एक रहे कार्लोस अल्कारेज को तीन सेटों में हरा दिया। स्पेन के खिलाड़ी अल्कारेज एटीपी फाइनल्स में पदार्पण वर्ष में पहले मैच में ज्वेरेव से 7-6, 3-6, 4-6 से हार गए। शीर्ष-आठ खिलाडिय़ों के सत्र के इस आखिरी टूर्नामेंट में 20 वर्ष के अल्कारेज ने पिछले साल पेट में परेशानी के कारण इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया था। इस बार प्रतियोगिता में कई उलटफेर के बाद अब सेमीफाइनल में जगह बनाने की जंग काफी रोचक हो गई है।

World Cup 2023: आज सेमीफाइनल में टूटेंगे सारे तिलिस्म, टीम इंडिया न्यूजीलैंड को दिखाएंगी ‘दस का दम’!

मेदवेदेव ने रूबलेव को दी शिकस्त

वहीं, ATP Finals के अन्य मुकाबले में दानिल मेदवेदेव ने अपने दोस्त आंद्रेइ रूबलेव को 6-4, 6-2 से शिकस्त दी। ज्वेरेव ने अल्कारेज के खिलाफ 16 ऐस लगाए, जबकि अल्कोरज 11 ऐस लगा पाए। ज्वेरेव ने मैच के बाद कहा, मैंने अच्छी सर्विस की। मैंने मैच में कुछ नया प्रयोग नहीं किया। मेदवेदेव ने यह टूर्नामेंट 2020 में जीता था और 2021 के फाइनल में भी पहुंचे थे। इससे पहले नोवाक जोकोविच और यानिक सिनेर रविवार को अपने-अपने प्रारंभिक दौर के मैच जीतकर आमने-सामने हुए थे। लेकिन, आज हुए मुकाबले में जोकोविच को उलटफेर का शिकार होना पड़ा।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply