नई दिल्ली। डिएगो श्वार्टजमैन की विश्व के चौथे नंबर के खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास पर शानदार जीत से अर्जेंटीना ने एटीपी कप टेनिस टूर्नामेंट (ATP Cup) में ग्रीस को 3-0 से हरा दिया। इस जीत से अर्जेंटीनी टीम नॉकआउट में जगह बनाने के लिए करीब पहुंच गई है। अब अर्जेंटीना को ग्रुप डी के अपने आखिरी मुकाबले में बुधवार को पोलैंड से खेलना है और विजेता टीम सेमीफाइनल का टिकट कटाने में सफल हो जाएगी।
डिएगों की सितसिपास पर तीन मैचों में दूसरी जीत
विश्व के 13 नंबर के खिलाड़ी डिएगो ने सितसिपास को दो घंटे 42 मिनट तक चले मुकाबले में 6-7, 6-3, 6-3 से परास्त किया। डिएगो की यह सितसिपास पर तीन मैचों में दूसरी जीत है। वहीं डिएगो के कॅरिअर की यह शीर्ष पांच में शुमार खिलाड़ियों पर तीसरी जीत है। इससे पहले फैडेरिको डेलबोनिस ने ग्रीस के एम परवोलरकिस को 7-6, 6-1 से हराकर अर्जेंटीना को विजयी शुरुआत दिलाई।
Pro Kabaddi 2021: टाइटंस को पहली जीत का इंतजार, पिंक पैंथर्स भी फिर हारे
स्पेन और पोलैंड ने दर्ज की जीत
स्पेन ने नार्वे को 3-0 से और पोलैंड ने जार्जिया को इसी अंतर से पराजित किया। स्पेन के राबर्टों बातिस्ता आगुट ने कैस्पर रूड को 6-4, 7-6 से हराकर स्पेन को नार्वे पर 2-0 से अजेय बढ़त दिलाई। इससे पहले पाब्लो कारेनो बुस्टा ने विक्टर डुरासोविच को 6-3, 6-3 से मात दी। पेड्रो मार्टिनेज और एलेजांद्रो डेविडोविच फोकिना ने युगल मुकाबला जीतकर स्पेन को 3-0 की एकतरफा जीत दिला दी।
Corona का कहर, AICF ने स्थगित किए नेशनल चेस टूर्नामेंट्स
कामिल मैजक्रैक ने पोलैंड की दिलाई बढ़त
इसके अलावा कामिल मैजक्रैक ने अलेक्सांद्र बख्शी को 6-1, 6-1 से हराकर पोलैंड को जॉर्जिया पर शुरुआती बढ़त दिलाई। ह्यूबर्ट हर्काज ने दूसरे एकल में अलेक्सांद्र मेट्रेवेली को 6-7, 6-3, 6-1 से पराजित करके युगल मुकाबले से पहले ही अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की। इसके बाद टीम ने युगल मैच भी जीता।