Archery : जयपुर के सचिन चेची ने एशिया कप में कांस्य पदक जीता

733
Advertisement

जयपुर | Archery : पिंकसिटी के होनहार तीरंदाज संचिन चेची ने एशिया कप 2025 के दूसरे चरण में व्यक्तिगत कंपाउंड तीरंदाजी में कांस्य पदक जीतकर जयपुर और राजस्थान का नाम रोशन किया है। सचिन, जयपुर स्थित एडवांस्ड आर्चरी अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। कांस्य पदक के मुकाबले में सचिन ने बांग्लादेश के हेमू बच्चार को 148-146 के स्कोर से हराकर यह उपलब्धि हासिल की।

राजस्थान जूनियर स्टेट तैराकी प्रतियोगिता 12 जुलाई से कोटा में

राजस्थान Archery एसोसिएशन के अध्यक्ष दीप सिंह खंगरोत और महासचिव सुरेंद्र सिंह ने सचिन और उनके कोच सुनील चौधरी को इस सफलता पर बधाई दी। संघ ने इसे सचिन और उनके कोच के लिए एक बड़ा पल बताते हुए कहा कि यह जयपुर और पूरे राजस्थान के लिए गर्व की बात है।

एशिया कप 2025 का यह टूर्नामेंट 15 से 20 जून तक सिंगापुर में आयोजित किया गया था। सचिन की इस उपलब्धि से राज्य में खुशी की लहर है और संघ ने उम्मीद जताई है कि यह सफलता अन्य युवा तीरंदाजों के लिए प्रेरणा बनेगी।

 

Share this…