Paris Olympics: रेसलर विनेश फोगाट क्वार्टर फाइनल में, डिफेंडिंग चैंपियन को हराया

1190
Advertisement

पेरिस। Paris Olympics:भारतीय पहलवान विनेश फोगाट विमेंस 50किग्रा के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। उन्होंने प्री-क्वार्टर फाइनल में जापान की टोक्यो ओलंपिक और वर्ल्ड चैंपियन युई सुसाकी को 3-2 से हराया। डिफेंडिंग चैंपियन के सामने विनेश की चुनौती को मजबूत नहीं माना जा रहा था। बाउट के दौरान भी सुसाकी ने विनेश को हमले का मौका नहीं दिया लेकिन अंतिम 5 सेकंड में विनेश ने जबर्दस्त दांव चलाया और अंक बटोरकर मैच अपने नाम कर लिया। जीत के बाद जहां विनेश ने जश्न मनाना शुरू कर दिया। वहीं सुसाकी समेत पूरा जापानी खेमा सन्नाटे में आ गया।

किशोर ने तीसरा थ्रो 80.21 मीटर फेंका

किशोर जेना ने क्वालीफिकेशन राउंड का पहला थ्रो 80.73 मीटर फेंका। लेकिन उनका दूसरा थ्रो फाउल हो गया। तीसरे थ्रो में उन्होंने 80.21 मीटर का स्कोर किया है। वे अभी ग्रुप-ए में 9वें स्थान पर हैं। अभी जेना डिस्कवालीफाई नहीं हुए हैं। ग्रुप-ए से अभी 4 प्लेयर्स ने क्वालिफाई किया है। जेवलिन क्वालिफिकेशन के 2 ग्रुप बने हुए हैं। दोनों ग्रुप में 16-16 प्लेयर हैं। 32 में से फाइनल के लिए 12 प्लेयर पहुंचेंगे। अभी ग्रुप-बी का रिजल्ट आना बाकी है। उसके बाद दोनों ग्रुप को मिलाकर 12 प्लेयर्स फाइनल में जाएंगे। ऐसे में जेना को रिजल्ट का इंतजार करना होगा।

 

टेबल टेनिस टीम इवेंट में चीन ने पहला मैच जीता

टेबल टेनिस टीम इवेंट के पहले मैच में चीन के मा लोंग और वांग चुकिन ने भारत के मानव ठक्कर और हरमीत देसाई को लगातार 3 गेम हराकर पहला मैच जीता लिया हैं। चीन ने पहला गेम 11-2, दूसरा गेम 11-3 और तीसरा गेम 11-7 से जीता।

Paris Olympics Wrestling: चोटिल निशा मैच हारीं लेकिन जज्बे ने जीता दिल

Paris Olympics में 11वें दिन (06 अगस्त ) का भारत का शेड्यूल

एथलेटिक्स

पुरुष भाला फेंक ग्रुप A – किशोर जेना – दोपहर 1:50 बजे

महिला 400 मीटर रेपेचेज हीट 1 – किरण पहल – दोपहर 2:50 बजे

पुरुष भाला फेंक ग्रुप B – नीरज चोपड़ा – दोपहर 3:20 बजे

Paris Olympics: भारतीय हॉकी टीम सेमीफाइनल में, शूटआउट में ब्रिटेन को 4-2 से हराया

टेबल टेनिस

पुरुष टीम इवेंट राउंड ऑफ 16 – भारत बनाम चीन – दोपहर 1:30 बजे

Paris Olympics में अपने तीसरे मेडल से चूकीं मनु, चौथे नंबर पर रहीं

कुश्ती

महिला 50 किग्रा राउंड ऑफ 16 – विनेश फोगाट बनाम युई सुसाकी – दोपहर 2:44 बजे

महिला 50 किग्रा क्वार्टरफाइनल – (क्वलिफिकेशन के आधार पर)

महिला 50 किग्रा सेमीफाइनल – (क्वलिफिकेशन के आधार पर) रात 9:45 बजे.

हॉकी

मेंस सेमीफाइनल – भारत बनाम जर्मनी – रात 10:30 बजे.

Share this…