Pro Kabaddi League : जयपुर सहित 4 शहरों में आयोजन, 29 अगस्त से शुरुआत

958
Advertisement

नई दिल्ली। Pro Kabaddi League के लीग मुकाबलों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। पीकेएल का 12वां सत्र 29 अगस्त से शुरू होगा। लीग मुकाबले चार चरणों में देश के 4 शहरों में विशाखापत्तनम, जयपुर, चेन्नई और नई दिल्ली में आयोजित किए जाएंगे। पहले सत्र का शुभारंभ 29 अगस्त को विशाखापत्तनम के राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम में डबल हैडर से होगा। जहां ओपनिंग मैच में तेलुगू टाइटन्स का सामना तमिल थलाइवाज से होगा। जबकि दूसरे मैच में बेंगलुरु बुल्स और पुनेरी पल्टन आमने-सामने होंगी। दूसरा सत्र जयपुर में 12 सितंबर से शुरू होगा।

विशाखापत्तनम में 2018 के बाद पहली बार Pro Kabaddi League के मैच खेले जाएंगे। PKL का दूसरा चरण 12 सितंबर से जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम के इंडोर हॉल में आयोजित किया जाएगा, जहां टूर्नामेंट ने 2023-24 के सत्र में अपने 1,000 मैच पूरे किए थे। तीसरा चरण 29 सितंबर से चेन्नई के एसडीएटी इंडोर स्टेडियम में जबकि चौथा और अंतिम चरण 13 अक्तूबर से नई दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। प्लेऑफ का कार्यक्रम बाद में घोषित किया जाएगा।

जयपुर में 12 सितंबर, चेन्नई में 29 सितंबर से होगा धमाल

प्रो कबड्डी लीग का एक्शन जयपुर में 12 सितंबर से देखने को मिलेगा। जहां एसएमएस इंडोर स्टेडियम में दो बार की चैंपियन जयपुर पिंक पैंथर्स का सामना बेंगलुरु बुल्स से होगा। इसके बाद अगले मुकाबले में तमिल थलाइवाज़ और बंगाल वॉरियर्स आमने-सामने होंगे। पिंक सिटी प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में बेहद खास रहा है। यहीं पर 2023-24 में आयोजित ऐतिहासिक सीजन 10 के दौरान पीकेएल का 1000वां मैच खेला गया था।

इसके बाद लीग का तीसरा चरण 29 सितंबर से चेन्नई के एसडीएटी मल्टीपर्पस इनडोर स्टेडियम में शुरू होगा। यहां यूपी योद्धा का सामना गुजरात जायंट्स से होगा, जबकि दूसरे मुकाबले में दबंग दिल्ली केसी और हरियाणा स्टीलर्स आमने-सामने होंगे। इस मैच की खास बात यह होगी कि स्टार रेडर नवीन कुमार अपनी पूर्व टीम के खिलाफ खेलते नजर आएंगे, जिससे मुकाबले का रोमांच और बढ़ जाएगा।

लीग मुकाबलों का आखिरी चरण दिल्ली में 13 अक्टूबर से

Pro Kabaddi League में आज जयपुर पिंक पैंथर्स देंगे गुजरात जायंट्स को कड़ी टक्कर

प्रो कबड्डी लीग के सीजन 12 के लीग मुकाबलों का चौथा और आखिरी चरण 13 अक्टूबर से दिल्ली के त्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शुरू होगा। इस अंतिम चरण की शुरुआत पटना पाइरेट्स और हरियाणा स्टीलर्स के बीच रोमांचक मुकाबले से होगी, जबकि दूसरे मैच में यू मुंबा का सामना यूपी योद्धाओं से होगा।

RCA : सीनियर-जूनियर टीम के सपोर्ट स्टॉफ की घोषणा, कनफ्लिक्ट ऑफ इंटरेस्ट का विवाद शुरू

लीग स्टेज के समापन के अवसर पर ट्रिपल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे, जिससे कबड्डी फैंस को लगातार ज़बरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा। हर मुकाबला न सिर्फ रोमांच से भरपूर होगा, बल्कि प्लेऑफ की तस्वीर भी इन्हीं मैचों के जरिए साफ होगी। प्लेऑफ चरण का कार्यक्रम आयोजकों द्वारा बाद में घोषित किया जाएगा।

Share this…