Cameroon vs Brazil: कैमरून ने ब्राजील को 1-0 से हराकर किया धमाका, लेकिन वर्ल्ड कप से बाहर

11687
Advertisement

दोहा। Cameroon vs Brazil: 5 बार की वर्ल्ड चैंपियन ब्राजील को शनिवार देर रात FIFA World Cup 2022 के अपने आखिरी लीग मैच में कैमरून के खिलाफ 1-0 से सनसनीखेज हार का सामना करना पड़ा। तमाम कयासों को धता बताते हुए कैमरून ने ब्राजील को हराकर धमाका कर दिया। हालांकि इस जीत के बाद भी कैमरून विश्व कप से बाहर हो गई क्योंकि दूसरे मैच में स्विटजरलैंड ने सर्बिया को हराकर 6 अंकों के साथ राउंड ऑफ 16 में प्रवेश किया। कैमरून के 4 अंक ही रहे। ब्राजील इस ग्रुप से पहले ही प्री क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुका है।

राउंड ऑफ 16 में पहले ही जगह पक्की कर चुके ब्राजील ने अभी तक वर्ल्ड कप में एक भी गोल नहीं खाया था। टीम तीनों लीग मैच जीतकर अगले दौर में जाना चाह रही थी। लेकिन कैमरून ने वो कर दिखाया, जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। इस जीत के साथ ही कैमरून ब्राजील को वर्ल्ड कप में हराने वाली पहली अफ्रीकी टीम बन गई है।

Cameroon vs Brazil मैच का एकमात्र गोल विन्सेंन्ट अबूबकर (Vincent Aboubakar) ने इंजरी टाइम (92वें मिनट) में किया। इसके बाद गोल का जश्न मनाने के दौरान उन्हें मैच का दूसरा यलो कार्ड दिखाकर मैदान से बाहर भेज दिया गया। लेकिन इससे पहले ही अबूबकर इतिहास में अपना नाम दर्ज करवा चुके थे। कैमरून की इस जीत ने ब्राजीली खिलाड़ियों को सदमे में ला दिया क्योंकि इस उलटफेर की किसी को उम्मीद नहीं थी। Cameroon vs Brazil मैच में पूरे 90 मिनट तक दोनों टीमें गोल के लिए तरसती रहीं। ब्राजील ने इस दौरान अपनी पूरी ताकत झोंक दी लेकिन गोल करने में सफलता नहीं मिली। आखिर में इंजरी टाइम में कैमरून ने गोलकर इतिहास में अपना नाम दर्ज करवा लिया।

FIFA World Cup 2022: जापान ने स्पेन को 2-1 से ठोका, दोनों प्री क्वार्टर फाइनल में

दक्षिण कोरिया प्री क्वार्टर फाइनल में, पुर्तगाल हारा

दोहा। FIFA World Cup 2022: इंजरी टाइम में ह्वांग ही चैन के शानदार गोल की बदौलत दक्षिण कोरिया ने पुर्तगाल को 2-1 से शिकस्त देकर FIFA World Cup 2022 के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। पुर्तगाल इस ग्रुप से पहले ही अगले दौर में जा चुका है। दक्षिण कोरिया को राउंड ऑफ 16 में प्रवेश के लिए इस मैच में हर हाल में जीत की दरकार थी, जो इंजरी टाइम में उसे हांसिल हो गई। वहीं दक्षिण कोरिया की इस जीत के कारण उरुग्वे घाना पर जीत के बाद भी टूर्नामेंट से बाहर हो गया।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply