Argentina vs Netherlands: मेसी के दम पर सेमीफाइनल में अर्जेंटीना, नीदरलैंड को पेनल्टी शूटआउट में हराया

0
9067
FIFA WC 2022 Live Score Argentina vs Netherlands 4-3 ARG vs NED Lionel Messi
Advertisement

दोहा। Argentina vs Netherlands: अर्जेंटीना ने क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड को हराकर FIFA WC 2022 के सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है। देर रात खेले गए रोमांचक Argentina vs Netherlands मुकाबले में अर्जेंटीना ने नीदरलैंड को पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से शिकस्त दी। अर्जेंटीना की टीम अब सेमीफाइनल में क्रोएशिया के खिलाफ 13 दिसंबर को खेलेगी।

नेहुएल मोरिना ने अर्जेंटीना को 35वें मिनट में 1-0 की बढ़त दिला दी। लियोनल मेसी के शानदार पास पर उन्होंने गोल किया। 73वें मिनट में खुद मेसी ने पेनल्टी पर गोल दागकर टीम की बढ़त के दोगुना कर दिया। इसके बाद ऐसा लगा कि अर्जेंटीना की टीम आसानी से मैच जीत जाएगी। लेकिन सब्सीट्यूट के तौर पर 78वें मिनट में मैदान पर उतरे बाउट बेघोर्स्ट ने अकेले अपने दम पर मैच को पूरी तरह पलट दिया।

बाउट ने दो गोल से बराबरी पर आया नीदरलैंड

बाउट बेघोर्स्ट ने 83वें मिनट में गोल कर Argentina vs Netherlands मैच में नीदरलैंड की वापसी करवाई। 90 मिनट तक स्कोर अर्जेंटीना के पक्ष में 2-1 था। रेफरी ने 10 मिनट का इंजरी टाइम दिया। इंजरी टाइम के आखिरी मिनट (90$10वें मिनट) में बाउट बेघोर्स्ट ने दूसरा गोलकर अर्जेंटीना को बैकफुट पर धकेल दिया। उन्होंने अपने इस गोल से नीदरलैंड की मैच में वापसी करवाई। मैच एक्स्ट्रा टाइम में पहुंच गया। अब दोनों टीमों के पास गोल करने के लिए 30 मिनट और थे, लेकिन इस दौरान किसी ने स्कोर नहीं किया। एक्स्ट्रा टाइम के बाद भी स्कोर 2-2 से बराबर रहा।

पेनल्टी शूटआउट में जीता अर्जेंटीना

अब Argentina vs Netherlands मैच पेनल्टी शूटआउट में पहुंच गया। अर्जेंटीना के गोलकीपर एमी मार्टिनेज ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने नीदरलैंड के कप्तान वर्जिल वान डाइक और स्टीवन बर्गहाउस के शॉट को रोका। नीदरलैंड के लिए टिउन कूपमिएनर्स, बाउट बेघोर्स्ट और ल्यूक डी जॉन्ग ने गेंद को गोलपोस्ट में डाल दिया। वहीं, अर्जेंटीना के लिए लियोनल मेसी, लियनार्डाे पेरेडेज, गोंजालो मोंटियाल और लौटारो मार्टिनेज गोल करने में सफल रहे। एंजो फर्नांडीज गेंद को गोलपोस्ट में नहीं डाल पाए।

Croatia vs Brazil: क्रोएशिया फीफा वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में, ब्राजील को पेनल्टी शूटआउट में हराया

Argentina vs Netherlands: दोनों टीमों की शुरुआती एकादश

अर्जेंटीना: एमिलियानो मार्टिनेज (गोलकीपर), क्रिस्टियन रोमेरो, लिसेंड्रो मार्टिनेज, निकोलस ओटामेंडी, नाहुएल मोलिना, मार्कोस एक्यूना, रोड्रिगो डी पॉल, एलेक्सिस मैक एलिस्टर, एंजो फर्नांडीज, जूलियन अल्वारेज, लियोनेल मेसी।

नीदरलैंडस: एंड्रीज नोपर्ट (गोलकीपर), डेली ब्लाइंड, नाथन एके, वर्जिल वान डाइक (कप्तान), जुरियन टिम्बर, डेनजेल डम्फ्रीज, मार्टन डी रून, स्टीवन बर्गविजन, फ्रेंकी डी जोंग, कोडी गैक्पो, मेम्फिस डेपे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here