Croatia vs Brazil: क्रोएशिया फीफा वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में, ब्राजील को पेनल्टी शूटआउट में हराया

1645
Advertisement

दोहा। Croatia vs Brazil: लुका मोड्रिक की कप्तानी में क्रोएशिया ने लगातार दूसरी बार फीफा वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। फीफा वर्ल्ड कप 2022 के पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले Croatia vs Brazil में क्रोएशिया ने ब्राजील को पेनल्टी शूटआडट में 4-2 से हराकर सेमीफाइनल का टिकट कटाया। एक्स्टरा टाइम तक दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर थीं। क्रोएशिया की जीत के हीरो रहे उनके गोलकीपर डोमिनिक लिवाकोविच। जिन्होंने मैच के 120 मिनट में ब्राजील के 11 हमलों को विफल करते हुए अपनी टीम को बचाए रखा।

एक्स्ट्रा टाइम में ब्राजील-क्रोएशिया के सनसनीखेज गोल

90 मिनट तक 0-0 से बराबरी के बाद एक्स्ट्रा टाइम में दोनों टीमों ने तेज शुरूआत की लेकिन ब्राजील की टीम भारी दिखाई दे रही थी। हालांकि क्रोएशिया के डिफेंस ने ब्राजील के खिलाड़ियों को कोई मौका नहीं दिया। एक्स्ट्रा टाइम के पहले हाफ के आखिरी मिनट (मैच के 115वें मिनट) में नेमार को मौका मिला। नेमार ने क्रोएशिया के गोलकीपर लिवाकोविच को छकाते हुए शानदार गोल दागा और मैच को ब्राजील के पक्ष में 1-0 से आगे कर दिया। नेमार ने इस गोल से ब्राजील के महान फुटबॉल पेले की बराबरी कर ली। अब दोनों के अंतरराष्ट्रीय करियर में 77 गोल हैं।

एक्स्ट्रा टाइम के दूसरे हाफ में मैच को बराबरी पर लाने के लिए क्रोएशिया ने पूरी जान झोंक दी। क्राऐशिया के खिलाड़ियों ने ब्राजील के पोस्ट पर हमलों की झड़ी लगा दी और मौका मिला मैच के 117वें मिनट में। ब्रूनो पेट्कोविच ने गोलकर टीम को बराबरी पर ला दिया। अब मुकाबला पेनल्टी शूटआउट की ओर बढ़ता दिख रहा है।

90 मिनट के खेल में दोनों टीमें करीब-करीब बराबरी पर रहीं। क्रोएशिया का बॉल पजेशन 51 और ब्राजील का 49 फीसदी रहा। क्रोएशिया ने 542 और ब्राजील ने 540 पास किए। हालांकि, अटैक में ब्राजील की टीम आगे रही। उसने गोल के लिए 15 शॉट लगाए। इनमें से आठ टारगेट पर रहे। वहीं, क्रोएशिया ने छह प्रयास किए। एक भी टारगेट पर नहीं रहे।

पहले हाफ में नहीं हुआ कोई गोल

Croatia vs Brazil मैच का पहला हाफ गोल रहित रहा। दोनों ही टीमें तमाम कोशिशों के बावजूद भी कोई गोल नहीं कर सकीं। स्टार खिलाड़ियों से सजी ब्राजील की टीम को देखकर लग रहा था कि वह क्रोएशिया के खिलाफ ताबड़तोड़ गोल करेगी, लेकिन क्रोएशिया के डिफेंस ने शानदार खेल दिखाते हुए ब्राजील को कोई मौका नहीं दिया। क्रोएशिया ने काउंटर अटैक पर कई अच्छे मूव बनाए लेकिन गोल वो भी नहीं कर सके।

शुरूआती 45 मिनट में ब्राजील के पास 51 और क्रोएशिया के पास 49 फीसदी पजेशन रहा है। ब्राजील ने गोल के लिए पांच प्रयास किए। उनमें से तीन टारगेट पर रहे। वहीं, क्रोएशिया ने तीन प्रयास किए और तीनों टारगेट पर नहीं रहे। दोनों टीमों के एक-एक खिलाड़ियों को यलो कार्ड दिखाया गया है। Croatia vs Brazil के मैच 25वें मिनट में ब्राजील के डानिलो और 31वें मिनट में क्रोएशिया के मार्सेलो ब्रोजोविच को यलो कार्ड दिखाया गया।

दूसरे हाफ में भी गोल नहीं, एक्स्ट्रा टाइम में गया मैच

फीफा वर्ल्ड कप 2022 के पहले क्वार्टर फाइनल मैच में 90 मिनट तक दोनों ही टीमें कोई गोल नहीं कर सकीं। पहले हाफ में क्रोएशिया कुछ आक्रामक दिखाई दी लेकिन दूसरा हाफ पूरी तरह ब्राजील के नाम रहा। ब्राजील ने दूसरे हाफ का खेल शुरू होते ही पहले ही मिनट में क्रोएशिया के पोस्ट पर दो जबर्दस्त हमले किए लेकिन गोल नहीं कर सके। यही सिलसिला दूसरे हाफ के पूरे 45 मिनट चलता रहा। इस दौरान क्रोएशिया के गोलकीपर डोमिनिक लिवोकोविच टीम की दीवार बनकर उभरे। लिवोकोविच ने ब्राजील के हर शॉट और हर मूव को विफल किया और अपनी टीम पर गोल नहीं होने दिया।

ब्राजील का रिकॉर्ड यूरोप के खिलाफ खराब

5 बार FIFA World Cup अपने नाम कर चुकी ब्राजील का रिकॉर्ड यूरोपियन टीमों के खिलाफ काफी खराब है। ब्राजील ने आखिरी बार 2022 के फीफा वर्ल्ड कप फाइनल में जर्मनी को हराकर खिताब अपने नाम किया था। लेकिन इसके बाद से नॉकआउट में ब्राजील के लिए यूरोपिय चुनौती भारी साबित हुई है। फ्रांस ने 2006, नीदरलैंड ने 2010, जर्मनी ने 2014 और बेल्जियम ने 2018 में ब्राजील को नॉकआउट में हराकर बाहर किया। इनमें से तीन बार ब्राजील क्वार्टर फाइनल (2006, 2010 और 2018) में बाहर हुआ। जबकि 2014 के सेमीफाइनल में उसे जर्मनी ने हराया था।

FIFA World Cup 2022: क्वार्टरफाइनल में आज दो महामुकाबले, आसान नहीं ब्राजील और अर्जेंटीना की राह

ब्राजील-क्रोएशिया आमने-सामने

अगर Croatia vs Brazil मैचों की बात करें तो ब्राजील भारी पड़ती है। ब्राजील की टीम क्रोएशिया के खिलाफ पिछले चार मैचों भी नहीं हारी है। इस दौरान उसने तीन जीते हैं और एक ड्रॉ रहा है। क्रोएशिया की टीम दक्षिण अमेरिकी टीमों के खिलाफ विश्व कप में पांच बार खेली है। इस दौरान उसे सिर्फ एक जीत मिली है। उसने 2018 में अर्जेंटीना को 3-0 से हराया था। चार में से दो हार उसे ब्राजील के खिलाफ मिली है। ब्राजील ने उसे 2006 में 1-0 और 2014 में 3-1 से हराया था। दोनों ग्रुप दौर के मैच थे।

Croatia vs Brazil: दोनों टीमों की शुरुआती इलेवन

क्रोएशिया: डोमिनिक लिवाकोविच (गोलकीपर), बोर्ना सोसा, इवान पेरिसिच, देजन लॉरेन, माटेओ कोवासिच, आंद्रेज क्रामरिच, लुका मोड्रिच, मार्सेलो ब्रोजोविच, मारियो पासालिच, जोस्को ग्वार्दिओल, जोसिप जुरानोविच।

ब्राजील: एलिसन (गोलकीपर), एडर मिलिटाओ, थियागो सिल्वा, मार्क्विनहोस, डेनिलो, कासेमिरो, लुकास पिक्वेटा, नेमार, विनीसियस जूनियर, राफिन्हा, रिचार्लिसन।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply