Home sports Don't miss 2018 Asian Games में भारत का सिल्वर मैडल अब बदला गोल्ड मैडल...

2018 Asian Games में भारत का सिल्वर मैडल अब बदला गोल्ड मैडल में

0

2018 Asian Games में बहरीन की एक खिलाड़ी डोपिंग की दोषी,

चार गुणा 400 मीटर मिश्रित रिले का गोल्ड अब भारत के खाते में,

महिला 400 मीटर बाधा दौड़ में अनु राघवन को मिला ब्राॅन्ज

नई दिल्ली। 2018 Asian Games में भारत की मेडल टैली में एक और गोल्ड मेडल जुड़ गया है। भारत की चार गुणा 400 मीटर मिश्रित रिले टीम का सिल्वर मेडल अब गोल्ड मेडल में बदल गया है, क्योंकि बहरीन की विजेता टीम को उसके एक सदस्य के डोपिंग प्रतिबंधित होने से अयोग्य घोषित कर दिया गया। 2018 Asian Games में बहरीन ने चार गुणा 400 मिश्रित रिले फाइनल में पहला स्थान हासिल किया था। लेकिन उसकी सदस्य केमी एडेकोया को ऐथलेटिक्स इंटीग्रीटी यूनिट (एआईयू) ने डोप परीक्षण में विफल कर दिया। जिसके बाद उस पर चार साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है।

इसके अलावा एआईयू के एडेकोया के नतीजों को हटाने के बाद 2018 Asian Games में अनु राघवन का महिला 400 मीटर बाधा दौड़ स्पर्धा में चौथे स्थान भी अपग्रेड कर दिया। जिससे उन्हें ब्रॉन्ज मेडल मिल गया। एडेकोया ने यह रेस जीती थी। मोहम्मद अनस, एम आर पूवम्मा, Hima Das और अरोकिया राजीव की भारतीय चैकड़ी ने 3.15.71 का समय निकाला था और वह बहरीन (3.11.89) से पीछे रही थी।

इंतजार खत्म, इस दिन शुरू होगा IPL-2020

चौथे स्थान पर थीं अनु

anu raghavan

अनु राघवन जकार्ता में हुई अंतिम रेस में 56.92 मिनट के समय से चौथे स्थान पर रही थीं। भारतीय ऐथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) के अध्यक्ष आदिल सुमरिवाला ने कहा कि एएफआई विश्व ऐथलेटिक्स वेबसाइट की रैंकिंग में यह बदलाव देखकर काफी खुश है। उन्होंने कहा, ‘अतिरिक्त मेडल से 2018 Asian Games में हमारे कुल मेडलों की संख्या 20 हो गई है। जिसमें आठ गोल्ड और नौ सिल्वर मेडल हैं।’

अब टारगेट टोक्यो ओलंपिक

उन्होंने कहा, ‘यह खबर हमारे लिये शानदार है क्योंकि हम 2018 Asian Games के प्रदर्शन से अगले साल टोक्यो में ओलंपिक खेलों में विश्व स्तर पर अपनी छाप छोड़ने का लक्ष्य बनाये हुए हैं।’ उन्होंने कहा कि चार गुणा 400 मीटर रिले टीम काफी खुश है। उसके पास जकार्ता से अब दो गोल्ड और एक सिल्वर मेडल हो गया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version