Sports : केन्द्रीय आवासीय खेलकूद प्रशिक्षण शिविर शुरू, 295 खिलाड़ी करेंगे शिरकत

643
Advertisement

जयपुर। Sports : राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद के तत्वावधान में सवाई मानसिंह स्टेडियम में बुधवार से 65वां केन्द्रीय आवासीय खेलकूद प्रशिक्षण शिविर प्रारम्भ हुआ। प्रतिवर्ष आयोजित किये जाने वाले इस शिविर में इस साल कुल 295 खिलाडी भाग ले रहे है। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि पद्मश्री और अर्जुन अवार्डी श्रीराम सिंह शेखावत थे। जबकि अध्यक्षता अर्जुन अवार्डी, ओलंपियन व क्रीडा भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपल सैनी ने की।

इस अवसर पर उद्घाटन समारोह के विशिष्ट अतिथि क्रीडा भारती के राष्ट्रीय सहमंत्री रामानन्द, प्रान्त मंत्री राजस्थान क्रीडा भारती मेघ सिंह और राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद के सचिव राजेन्द्र सिंह सिसोदिया भी उपस्थित थे।

Hockey : भारतीय जूनियर महिला टीम ने पेनल्टी शूटआउट में अर्जेटीना को 2-0 से हराया

इस अवसर पर पद्म श्री श्रीराम सिंह शेखावत ने कहा कि शिविर में भाग लेने वाले खिलाडी जमकर महनत करें। यहां प्रशिक्षकों द्वारा जो कुछ भी सिखाया जाता है, उसे अपनी डायरी में नोट करें ताकि यहां से जाने के बाद वह उसे देख कर टेªनिंग कर सकें। खिलाड़ियों के लिए पूर्व के मुकाबले वर्तमान में सुविधाओं का अंबार है। खिलाडी को तो बस अब  महनत करनी है। परिणाम अपने आप सामने आएंगे।

Asian Athletics Championships 2025 : दूसरे दिन भारत के खाते में 3 पदक, पूजा-रूपल ने जीते रजत, यूनुस को कांस्य

खिलाड़ियों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं

इस अवसर पर Sports Council के सचिव राजेन्द्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए शिविर में भाग लेने वाले खिलाडियों के ठहरने की व्यवस्था होटल्स में की गई है। शिविर में परिषद के वरिष्ठ प्रशिक्षको द्वारा उन्हें उच्च स्तरीय टेªनिंग दी जाएगी। पूर्व में ये 21 दिवसीय खेलकूद प्रशिक्षण शिविर 19 मई से आयोजित किया जाना था। लेकिन जयपुर में दो अतिरिक्त आईपीएल मैचों के कारण शिविर की तिथि में बदलाव किया गया और 19 मई के स्थान पर 28 मई से आयोजित करने का निर्णय लिया गया।

Sports Camp का निदेशक एथलेटिक्स प्रशिक्षक सबल प्रताप सिंह को नियुक्त किया गया है। जबकि क्रिकेट प्रशिक्षक मनीष वर्मा को सहायक शिविर निदेशक बनाया गया है।

IPL 2025 : लखनऊ पर स्लो ओवर रेट का 30 लाख रुपए का जुर्माना, तीसरी बार लगा फाइन

जयपुर के शिविर में 15 खेलों को शामिल किया गया है। जिसमें फुटबाल, क्रिकेट, जिम्नास्टिक, जूडो, हॉकी, कुश्ती, कबड्डी, भारोत्तोलन, खो-खो, साईक्लिंग, बैडमिंटन, टेबल-टेनिस, वुशू और तैराकी शामिल हैं। 

Share this…