National Boxing: 10 पदकों के लगातार सेना टॉप पर, शिव थापा और हुसामुद्दीन ने जीते स्वर्ण

887
Advertisement

हिसार। National Boxing चैंपियनशिप में शिव थापा और मोहम्मद हुसामुद्दीन ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इसके साथ सेना ने लगातार दूसरी बार खिताब अपने नाम किया। सेना ने 10 पदक हासिल किए। रिकॉर्ड छह बार के एशियाई पदक विजेता शिव थापा ने रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के अंकित नरवाल को 5-0 के अंतर से हराकर 63.5 किग्रा भारवर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया। अंकित ने 2021 विश्व युवा चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था।

हुसामुद्दीन को जीत के लिए करनी पड़ी मशक्कत

हालांकि, हुसामुद्दीन को 57 किग्रा वर्ग के फाइनल में आरएसपीबी के सचिन पर जीत हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी। सचिन 2016 में विश्व युवा चैंपियन बने थे। हुसामुद्दीन को पिछले साल के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, इस बार दो बार के राष्ट्रमंडल खेलों के कांस्य पदक विजेता ने National Boxing में 4-1 खिताबी मुकाबला अपने नाम किया।

सेना ने आखिरी दिन कुल 6 स्वर्ण अपने नाम किए

एशियाई चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता नरेंद्र को 92 किलोग्राम भारवर्ग में 2022 राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता सागर ने वाकओवर दे दिया। सागर चोट की वजह से खिताबी मुकाबला नहीं खेल सके। National Boxing में हसामुद्दीन और नरेंद्र के अलावा सेना के मुक्केबाजों ने प्रतियोगिता के अंतिम दिन कुल छह स्वर्ण, एक रजत और तीन कांस्य पदक जीते। विश्वामित्र चोंगथम (51 किग्रा), सचिन (54 किग्रा), आकाश (67 किग्रा) और सुमित (75 किग्रा) ने स्वर्ण पदक हासिल किए।

National Boxing Championships: निकहत-लवलीना ने जीते गोल्ड, टीमों में रेलवे अव्वल

आरएसपीबी की टीम 7 पदकों के साथ दूसरे स्थान पर

आरएसपीबी की टीम दो स्वर्ण, तीन रजत और दो कांस्य के साथ दूसरे स्थान पर रही। वहीं, National Boxing में पंजाब की टीम एक स्वर्ण, दो रजत और छह कांस्य के साथ तीसरे स्थान पर रही। अभिमन्यु लौरा (80 किग्रा) और नवीन कुमार (92 किग्रा) ने कड़े मुकाबले में जीत के साथ अपने अभियान का अंत किया। दोनों ने अपने-अपने वर्ग में स्वर्ण पदक जीते। इस प्रतियोगिता में 13 भार वर्ग में 386 मुक्केबाजों ने भाग लिया।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply