फिर रिंग में उतरेंगे 54 वर्षीय मुक्केबाज टायसन

1413
Advertisement

28 नवंबर को होगा माइक टायसन से रॉय जोंस का मुकाबला

नई दिल्ली। दिग्गज अमेरिकी मुक्केबाज माइक टायसन 15 साल बाद एक बार फिर से रिंग में दिखेंगे। इस बार 54 वर्षीय टायसन का सामना हमवतन 51 वर्षीय रॉय जोंस से होगा। कैलिफोर्निया के एथलेटिक आयोग ने टायसन और जोंस के बीच अगले महीने होने वाले मुकाबले को इस आधार पर मंजूरी दे दी है कि यह महज एक प्रदर्शनी मुकाबला होगा। इन पूर्व चैंपियनों ने हालांकि कहा कि वे इसे सिर्फ प्रदर्शनी मुकाबला नहीं मान रहे हैं और उसे गंभीरता से ले रहे हैं।

Ronaldo की Corona रिपोर्ट नेगेटिव

टायसन ने कहा,‘क्या यह असली मुकाबला नहीं है? यह माइक बनाम रॉय जोंस का मुकाबला है। मैं मुकाबले के लिए आ रहा हूं और वह भी आ रहे हैं। आपको बस इतना ही जानने की जरूरत है।’

प्रमोटरों ने घोषणा की है कि टायसन और जोंस के बीच यह मुकाबला लास एंजिलिस स्टैपल्स सेंटर में 28 नवंबर को होगा। यह आठ राउंड का मुकाबला होगा। प्रत्येक राउंड दो मिनट का होगा। Mike Tyson ने आखिरी आधिकारिक मुकाबला जून 2005 में खेला था और इस पूर्व हैवीवेट चैंपियन ने 1996 के बाद कोई खिताब नहीं जीता है।

Ritu Phogat ने जीता तीसरा एमएमए टाइटल

दो साल बाद खेलेंगे जोंस

जोंस ने अपना पिछला मुकाबला फरवरी 2018 में लड़ा था। कैलिफोर्निया आयोग के अधिकारियों ने साफ किया है कि इन दोनों मुक्केबाजों को एक-दूसरे को चोट पहुंचाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply