Home sports Boxing CWG 2022: बॉक्सिंग में झटका, ओलंपिक मैडलिस्ट लवलीना क्वार्टर फाइनल हारीं

CWG 2022: बॉक्सिंग में झटका, ओलंपिक मैडलिस्ट लवलीना क्वार्टर फाइनल हारीं

0
CWG 2022Big Blow to India in Boxing, Tokyo Olympic Bronze medalist Lovlina loses quarterfinals in Commonwealth Games

भारत की विश्व चैंपियन निकहत जरीन सेमीफाइनल में, पदक पक्का

बर्मिंघम। CWG 2022: बुधवार देर रात भारत को बॉक्सिंग रिंग में बड़ा झटका लगा। भारत के लिए टोक्यो ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन 70 किलो भार वर्ग में अपना क्वार्टर फाइनल मुकाबला हार गईं। इसी के साथ वह कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG 2022) से बाहर हो गई हैं। उन्हें वेल्स की रोजी एकल्स ने 3-2 से हरा दिया। लवलीना को भारत की तरफ से गोल्ड मैडल के सबसे बड़े दावेदारों में शामिल किया जा रहा था।

CWG 2022: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बारबाडोस को रौंदा, रिकॉर्ड 100 रन से हराया

हालांकि इसके उलट विश्व चैंपियन भारत की निकहत जरीन ने कॉमनवेल्थ गेम्स (CWG 2022) में अपना मैडल पक्का कर लिया है। निकहत ने 50 किलो वेट कैटेगरी के सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली हैं। निकहत ने क्वार्टर फाइनल में वेल्स की हेलेन जोन्स को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से शिकस्त दी। इससे पहले बॉक्सिंग में नीतू सिंह और मोहम्मद हुसामुद्दीन ने भी सेमीफाइनल में जगह बनाकर भारत के लिए पदक पक्का किया। नीतू ने क्वार्टर फाइनल मैच में उत्तरी आयरलैंड की निकोल क्लॉयड को हराया। वहीं, मोहम्मद हुसामुद्दीन ने 57 किलो वेट कैटेगरी में नामीबिया के ट्राईअगेन मॉर्निंग डेवेलो को 4-1 से शिकस्त देकर सेमीफाइनल का टिकट कटाया।

CWG 2022 में छठे दिन भारतीय एथलीट्स ने पांच पदक जीते। जुडोका तूलिका मान ने रजत पदक अपने नाम किया। वहीं, चार भारतीय एथलीट्स ने कांस्य पदक अपने नाम किए। स्क्वैश में सौरव घोषाल, वेटलिफ्टिंग में लवप्रीत और गुरदीप और ट्रैक एंड फील्ड में तेजस्विन शंकर ने कांस्य पदक जीता। वहीं, ओलंपिक मेडलिस्ट बॉक्सर लवलीना बोर्गोहेन और 2019 एशियन चैंपियनशिप के सिल्वर मेडलिस्ट बॉक्सर आशीष कुमार की हार ने सभी को चौंका दिया।

CWG 2022 में भारत को अब तक 18 मैडल, तूलिका ने जूडो में सिल्वर, गुरदीप ने वेटलिफ्टिंग में जीता ब्रॉन्ज

CWG 2022: स्क्वैश में सौरव घोषाल और ट्रैक एंड फील्ड में शंकर ने जीता कांस्य

CWG 2022 में भारत के अब तक के पदक विजेता

– 5 स्वर्णः मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिनुंगा, अंचिता शेउली, महिला लॉन बॉल टीम, पुरुष टेबल टेनिस टीम।

– 6 रजतः संकेत सरगरी, बिंदियारानी देवी, सुशीला देवी, विकास ठाकुर, भारतीय बैडमिंटन टीम, तूलिका मान।

– 7 कांस्यः गुरुराजा पुजारी, विजय कुमार यादव, हरजिंदर कौर, लवप्रीत सिंह, सौरव घोषाल, गुरदीप सिंह, तेजस्विन शंकर।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version