CWG 2022 Boxing: निकहत ने इतने मुक्के मारे कि रैफरी ने बीच में रोका मैच, विजेता घोषित किया

846
Advertisement

बर्मिंघम। CWG 2022: मौजूदा विश्व चैंपियन भारत की निकहत जरीन ने बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों 2022 में शानदार शुरूआत की है। निकहत ने महिलाओं के लाइट फ्लाईवेट 50 किग्रा वर्ग के क्वार्टर-फाइनल में जगह बना ली। अपने प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में निकहत ने मोजाम्बिक की हेलेना इस्माइल बगाओ पर इतने मुक्के बरसाए कि रेफरी को मैच रोकना पड़ा और निकहत को विजेता घोषित कर दिया गया। यहां के नेशनल एग्जिबीशन सेंटर में मिली इस धमाकेदार जीत से निकहत ने गोल्ड की जबर्दस्त दावेदारी पेश की है। निकहत जरीन का सामना CWG 2022 बॉक्सिंग क्वार्टर-फाइनल में वेल्स की मुक्केबाज हेलेन जोन्स से होगा।

निकहत ने CWG 2022 बॉक्सिंग प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बगाओ के खिलाफ शुरू से ही बेहद आक्रामक रूख अपनाया। उन्होंने पूरे जोश के साथ कई राइट हुक लगाए और अपने बेहतरीन फुटवर्क की वजह से मोजाम्बिक की मुक्केबाज को खुद तक पहुंचने ही नहीं दिया। एक के बाद एक मुक्के जड़ते हुए निकहत ने पहले राउंड की समाप्ति की। दूसरे राउंड में भी कहानी यही रही। तीसरे राउंड में तो निकहत और भी आक्रामक हो गईं। उन्होंने बगाओ पर इतने मुक्के बरसाए कि रेफरी ने 40 सेकंड बाकी रहते हुए ही प्रतियोगिता रोक दी और निकहत जरीन को विजेता घोषित कर दिया

IND vs PAK T20: स्मृति मंधाना के धमाके में उड़ा पाकिस्तान, भारत ने 8 विकेट से पीटा

CWG 2022: शिव थापा हारकर बाहर

पुरुषों के 63.5 किग्रा लाइट वेल्टरवेट वर्ग के पहले दौर में पाकिस्तान के सुलेमान बलूच को 5-0 से हराने वाले भारतीय बॉक्सर शिव थापा कॉमनवेल्थ गेम्स से बाहर हो गए हैं। थापा राउंड ऑफ-16 में स्कॉटलैंड के रीज़ लिंच से 4-1 के स्प्लिट डिसीजन से हार गए। पिछले साल विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता लिंच के खिलाफ शिवा थापा ने पहले दौर में राउंड में कुछ अच्छे मूव बनाए। लेकिन स्कॉटलैंड के मुक्केबाज ने बाकी के दो राउंड्स में थापा को कोई मौका नहीं दिया और 4-1 से मुकाबला अपने नाम किया।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply