Home sports Boxing Corona का कहर : एक माह तक स्पेन में फंसे रहे Boxer...

Corona का कहर : एक माह तक स्पेन में फंसे रहे Boxer आशीष

0

Boxer आशीष दो बार हुए Corona पॉजिटिव

नई दिल्ली। देश-दुनिया में Corona महामारी फिर से अपने पैर पसारने लग गई है। इस वैश्विक महामारी का असर खेल और खिलाड़ियों पर लगातार पड़ रहा है। विदेशी धरती पर खेलने के दौरान कई भारतीय खिलाड़ियों के Corona महामारी से संक्रमित होने के कई मामले सामने आ चुके हैं। खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें जल्द भारत वापस आने का अवसर मिल गया। लेकिन टोक्यो ओलंपिक का टिकट प्राप्त कर चुके भारतीय बॉक्सर आशीष कुमार के साथ ऐसा नहीं हुआ, वे Corona के कारण एक माह तक स्पेन में फंस रहे।

भारतीय शूटर्स को देश में ही लेजर टैक्नोलाॅजी की सुविधा देगा SAI

एक माह तक क्वारैंटीन रहे Boxer आशीष

गौरतलब है कि Boxer आशीष 28 फरवरी को बॉक्सम टूर्नामेंट खेलने के लिए कैसिलॉन (स्पेन) रवाना हुए थे। टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने के दौरान वह तीन अन्य बॉक्सरों के साथ Corona संक्रमित पाए गए। पूरी टीम वापस भारत चली आई लेकिन आशीष कोरोना संक्रमण से मुक्त नहीं हुए और वे स्पने में ही फंसे रहे। लगभग एक माह का समय स्पेन में क्वारैंटीन में बिताने के बाद आशीष को अब घर आने का अवसर मिला है।

भारतीय शूटर्स दक्षिण कोरिया में करेंगे Tokyo Olympics की तैयारी!!

फाइनल खेलने से रोका तो हुए परेशान

Corona महामारी की वजह से करीब एक माह तक विदेश में फंसने वाले बॉक्सर आशीष पहले भारतीय खिलाड़ी हैं। 75 किलो भारवर्ग में खेलने वाले आशीष ने खुलासा किया है कि वजन कम करने के दौरान किसी दूसरे मुककेबाज का पसीना उन पर आकर गिरने से वह कोरोना संक्रमित हो गए। वह फाइनल में पहुंच गए थे तब उन्हें कोरोना संक्रमण के बारे में पता लगा। उस दौरान वह काफी परेशान हुए।

IPL 2021: 2020 की भरपाई 2021 में पूरी करेगी KKR !!

कठिन समय में आशीष ने हिम्मत नहीं हारी 

मुक्केबाज आशीष के साथ सिमरनजीत कौर, सुमित सांगवान और मोहम्मद होसामुद्दीन की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी, लेकिन ये तीनों खिलाडियों के नेगेटिव निकलने पर वह भारत वापस लौट आए। मुक्केबाज आशीष ने इस कठिन समय में हिम्मत नहीं हारी। इस दौरान फेडरेशन ने भी उनकी काफी मदद की। आशीष अभी हिमाचल प्रदेश स्थित अपने घर में हैं।

कोच के साथ भी ऐसा ही हुआ 

मुक्केबाज आशीष के साथ-साथ उनके कोच अर्जुन अवॉर्डी धर्मेंद्र यादव के साथ भी तुर्की में ऐसा ही हो रहा है। इस्तानबुल में मुक्केबाजी टीम के 8 सदस्यों के Corona संक्रमित मिलने के बाद सभी सात सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव आ गई, लेकिन धर्मेंद्र फिर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वह अभी भी इस्तानबुल में होटल के कमरे में रुके हुए हैं, और अपनी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने का इंतजार कर रहे हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version