Boxing World Cup: फाइनल में पहुंची सिमरनजीत कौर, सेमीफाइनल में 7 भारतीय मुक्केबाज

0
1196
Advertisement

Boxing World Cup: सोनिया लाठेर, गौरव सोलंकी, एम हुसामुद्दीन, मनीषा, पूजा रानी, साक्षी, पूजा रानी और सतीश कुमार सेमीफाइनल में पहुंचे

नई दिल्ली। जर्मनी में खेली जा रहे Boxing World Cup में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है। गुरुवार को सेमीफाइनल में जीत के साथ भारतीय स्टार मुक्केबाज अमित पंघाल ने फाइनल में जगह पक्की की थी और अब महिला मुक्केबाज सिमरनजीत कौर ने फाइनल में जगह बनाने में कामयाबी पाई।

विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता सिमरनजीत कौर (60 किग्रा) ने शुक्रवार को यूक्रेन की मारियाना बेसेनेट्स को हराकर जर्मनी के कोलोन में Boxing World Cup के फाइनल में जगह बनाई। एशियन चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता सिमरनजीत ने 4-1 की जीत के साथ खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया, जो शनिवार को खेला जाएगा।

IND vs AUS 1st Test Live: अश्विन की फिरकी में फंसी Australia, भारत को 62 रनों की लीड

इससे पहले विश्व चैंपियनशिप की दो बार की पदक विजेता सोनिया लाठेर ने यूक्रेन की स्निझाना खोलोदकोवा को 3-2 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई, जहां उनका सामना हमवतन मनीषा से होगा। मनीषा को क्वार्टर फाइनल में बाई मिली थी।

एशियन गेम्स के कांस्य पदक विजेता सतीश कुमार (+91 किग्रा) ने अपने अभियान की शुरुआत मालडोवा के ज्वानटिन एलेक्सेल के खिलाफ 5-0 की जीत के साथ थी। सतीश ने Boxing World Cup सेमीफाइनल में जगह बनाकर भारत के लिए एक और पदक पक्का किया।

मुहम्मद हुसामुद्दीन (57 किग्रा) ने भी जर्मनी के उमर बाजवा को 5-0 से हराकर Boxing World Cup सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इसी वर्ग के अन्य मुकाबलों में कॉमनवेल्थ गेम्स चैंपियन गौरव सोलंकी ने स्थानीय दावेदार मुरात यिलदिरिम को 3-2 से हराया जबकि कविंदर सिंह बिष्ट ने फ्रांस के सैमुअल किस्तोहरी को शिकस्त दी।

अमित ने (52 किग्रा) Boxing World Cup फाइनल में जगह बनाई, जबकि तीन अन्य भारतीय मुक्केबाजों ने रिंग में उतरे बिना गुरुवार को जर्मनी के कोलोन में विश्व कप में पदक पक्के किए। एशियन गेम्स के चैंपियन और विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता पंघाल ने सेमीफाइनल में विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता फ्रांस के बिलाल बेनामा को हराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here