Home sports Boxing Boxing : ओलंपिक जाने वाले Boxers को कोरोना, महिला मुक्केबाज कोरोना संक्रमित

Boxing : ओलंपिक जाने वाले Boxers को कोरोना, महिला मुक्केबाज कोरोना संक्रमित

0

नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर तेजी से फैल रही है। इस कोरोना महामारी से Boxing भी अछूता नहीं रहा। अब कोरोना ने टोक्यो ओलंपिक का टिकट हासिल कर चुके और बेहद सुरक्षित माहौल में तैयारियां कर रहे खिलाडिय़ों के बीच भी प्रवेश कर लिया है। टोक्यो का टिकट प्राप्त कर चुकी महिला बॉक्सर सिमरनजीत कौर कोरोना संक्रमित पाई गई है। इसके बाद दिल्ली के आईजी स्टेडियम में चल रहे ओलंपिक शिविर को बंद कर दिया गया है।

IPL2021: MI और DC के बीच मंगल को होगा दंगल

22 कोरोना संक्रमित खिलाड़ी और स्टाफ अभी क्वारैंटाइन में 

सभी निगेटिव बॉक्सरों को घर जाने के लिए कह दिया गया है, जबकि 22 संक्रमित बॉक्सर, सपोर्ट स्टाफ आईजी स्टेडियम में क्वारैंटाइन में रखे गए हैं। यही नहीं इस दौरान ओलंपिक का टिकट हासिल कर चुके तीन शूटर्स भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं।

RR vs CSK: चेन्नई ने राजस्थान को दिया 189 रनों का टारगेट

खिलाड़ियों को किया शिफ्ट 

आईजी स्टेडियम में 21 बॉक्सर और सपोर्ट स्टाफ कोरोना पॉजीटिव पाए जाने के बाद ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुकी बॉक्सर सिमरनजीत, पूजा, लोवलीना को नेहरू स्टेडियम में शिफ्ट कर दिया गया था। यहां सिमरनजीत को भी तेज बुखार आया। उनका कोविड-19 टेस्ट कराने पर उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। इसके बाद उन्हें भी क्वारैंटाइन में आईजी स्टेडियम भेज दिया गया। इसके बाद ही बॉक्सिंग फेडरेशन और साई ने टोक्यो का टिकट हासिल कर चुके महिला बॉक्सरों का कैंप बंद करने का निर्णय किया गया। पूजा और लोवलीना का भी कोविड -19 टेस्ट कराया गया है। अगर उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो दोनों को तैयारियों के लिए बेल्लारी भेजा जाएगा।

Youth World Boxing Championship: विंका, पठान सहित 4 बॉक्सर सेमीफाइनल में

शूटरों के टीकाकरण की मांग

तीन शूटरों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद एनआरआई ने सरकार से ओलंपिक जाने वाले खिलाड़ियों के टीकाकरण की मांग की है। शूटरों के संक्रमित पाए जाने के बाद कल से शुरू होने वाले शिविर को स्थगित कर दिया गया। साथ ही क्रोएशिया में तैयारियों का फैसला लिया गया है। कोरोना संक्रमितों में एयर राइफल, पिस्टल के पुरुष, महिला शूटर भी शामिल हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version