Bosphorus Boxing Tournament: गौरव सोलंकी और सोनिया लाठेर अगले दौर में

0
1169
Advertisement

नई दिल्ली। इस्तांबुल में चल रहे बोसफोरस बॉक्सिंग टूर्नामेंट (Bosphorus Boxing Tournament) में भारतीय बॉक्सर गौरव सोलंकी और सोनिया लाठेर ने पहले दौर में जीत के साथ अगले दौर में जगह बना ली। 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स चैंपियन गौरव सोलंकी ने कजाखिस्तान के अरापोव एदोस को सर्वसम्मत निर्णय से मात दी। यह मुकाबला 57 किग्रा भारवर्ग में खेला गया था। भारत की आठ पुरुष और पांच महिला मुक्केबाजों की 13 सदस्यीय टीम Bosphorus Boxing Tournament में हिस्सा ले रही है जिसका आयोजन 15-21 मार्च तक होगा। टूर्नामेंट में रूस, अर्जेंटीना और कजाखस्तान जैसे देशों के मुक्केबाज हिस्सा ले रहे हैं।

वहीं महिलाओं के 57 किग्रा भारवर्ग में सोनिया लाठेर ने दूसरे दौर में लोकल फेवरेट सुरमेनेली तुगसेनाज को मात देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। इससे पहले लाठेर ने पहले दौर में वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल मेडल जीतने वाली अर्जेंटीना की मुक्केबाज रोसारियो मिलाग्रोस को 5-0 से मात दी थी।

All England Open 2021: 38 मिनट में जीती सिंधू , श्रीकांत और कश्यप बाहर

आज छह मुक्केबाज करेंगे अभियान की शुरुआत

Bosphorus Boxing Tournament के दूसरे दिन आज छह और मुक्केबाज अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता शिव थापा (63 किग्रा), दुर्योधन नेगी (69 किग्रा), बृजेश यादव (81 किग्रा) और किशन शर्मा (+91 किग्रा) पुरुष वर्ग जबकि निकहत जरीन (51 किग्रा) और प्रवीण (60 किग्रा) महिला वर्ग में चुनौती पेश करेंगी।

ICC Ranking : टी-20 के टॉप-5 में Virat की एंट्री

पहले दिन हारे 4 भारतीय बाॅक्सर

दूसरी ओर Bosphorus Boxing Tournament के पहले दिन 4 भारतीय मुक्केबाजों को हार का सामना भी करना पड़ा। कॉमनवेल्थ गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले नमन तंवर को टर्की के मुहम्मद बकी यलसिन ने 91 किग्रा वर्ग में 4-1 से शिकस्त दी। वहीं ललिता प्रसाद को कजाखिस्तान की बॉक्सर अब्दिकादिर दामिर ने 5-0 से हराया। प्रयाग चैहान को अजरबैजान के सहसुरवर्ली कर्मण के हाथों हार झेलनी पड़ी। वहीं, ओलंपिक में भारत की पदक की प्रबल दावेदार पूजा रानी को रूसी बॉक्सर अनास्तासिया शमोनोवा ने हराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here