अम्मान। Asian Elite Boxing Championship 2022: भारतीय मुक्केबाज शिव थापा ने एशियाई एलीट बॉक्सिंग में 6 पदकों के साथ इतिहास रच दिया है। थापा एशियाई एलीट बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2022 में पहुंच गए है और अपना छठां पदक निश्चित कर लिया है। थापा (63.5 किग्रा) ने दक्षिण कोरिया के मिंसू चोई के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में शानदार जीत दर्ज की।
RECORD ALERT 🚨🤩@shivathapa becomes 1️⃣st male boxer to have 6️⃣ medals at #AsianChampionships to his name 👌
Well done champ, go for 🥇! 🔥#PunchMeinHaiDum#Boxing pic.twitter.com/3nnDjZhKCe
— Boxing Federation (@BFI_official) November 6, 2022
Asian Elite Boxing Championship 2022 में थापा ने विरोधी मुक्केबाज के खिलाफ तेज हमला किया और अपनी तेजी और शक्तिशाली पंचों से उसे कोई मौका नहीं दिया। थापा हुसामुद्दीन, गोविंद के साथ सेमीफाइनल में पहुंचे है। इस जीत के साथ ही थापा अब एशियाई चैंपियनशिप में सबसे सफल पुरुष मुक्केबाज बन गए हैं, जिनके नाम 6 प्रतियोगिता पदक हैं। इसके साथ 2020 टोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता लवलीना बोर्गोहेन भी सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। प्रतियोगिता में 27 शीर्ष मुक्केबाजी देशों के 267 मुक्केबाज भाग ले रहे हैं।
Asian Boxing Championships 2022: शिव थापा सहित 4 बॉक्सर क्वार्टर फ़ाइनल में
हुसामुद्दीन ने भी भारत के लिए एक पदक पक्का किया
Asian Elite Boxing Championship 2022 में इसके साथ ही राष्ट्रमंडल खेलों के दो बार के कांस्य पदक विजेता मोहम्मद हुसामुद्दीन ने सेमीफाइनल में जगह बनाकर भारत के लिए एक और पदक पक्का कर दिया। क्वार्टर फाइनल में दक्षिण कोरिया के हेंगसियोक ली के खिलाफ हुसामुद्दीन (57 किग्रा) शुरुआत में पिछड़ गए क्योंकि विरोधी मुक्केबाजी ने पहले राउंड में उन्हें कुछ सटीक मुक्के लगाए। उलटफेर की आशंका के बीच हसामुद्दीन ने अपने अनुभव का फायदा उठाते हुए वापसी की। उन्होंने अगले दो राउंड में आक्रामक रुख अपनाते हुए दबदबा बनाया और 5-0 से जीत दर्ज करते हुए भारत के लिए एक और पदक पक्का किया। हुसामुद्दीन 10 नवंबर को सेमीफाइनल में 2021 विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता सेरिक तेमिरजा से भिड़ंगे।
𝙌𝙐𝘼𝙍𝙏𝙀𝙍𝙁𝙄𝙉𝘼𝙇𝙎 💪
All 👀 on SF spot 🥊#AsianChampionships#PunchMeinHaiDum#Boxing pic.twitter.com/S1jBIe4med
— Boxing Federation (@BFI_official) November 6, 2022
ओलंपिक मेडलिस्ट लवलीना ने पदक किया पक्का
Asian Elite Boxing Championship 2022 में अंकुशिता बोरो (56 किग्रा) और ओलंपिक पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन (75 किग्रा) ने भी सेमीफाइनल में जगह बनाई। ओलंपिक कांस्य पदक विजेता लवलीना ने क्वार्टरफाइनल में कजाखस्तान की वालेनटिना खालजोवा पर जीत से सेमीफाइनल में जगह बनाते हुए पदक पक्का किया। लवलीना को पांच मुक्केबाजों के बीच कम से कम कांस्य पदक पक्का करने के लिये बस एक जीत की जरूरत थी और इस 25 साल की मुक्केबाज ने खालजोवा पर विभाजित फैसले में 3-2 की जीत से सेमीफाइनल में जगह बनाई।