US Open Badminton 2025 : भारत के आयुष शेट्टी बने चैंपियन, पहला BWF वर्ल्ड टूर खिताब जीता

522
US Open Badminton 2025, Ayush Shetty became champion, wins first BWF World Tour title, latest sports update
Advertisement

नई दिल्ली। US Open Badminton 2025 : भारत के आयुष शेट्टी ने यूएस ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। उन्होंने फाइनल में कनाडा के उच्च वरीयता प्राप्त ब्रायन यांग को सीधे गेमों में 21-18, 21-13 से हराकर शानदार जीत दर्ज की। यह मुकाबला सिर्फ 47 मिनट तक चला और आयुष का आत्मविश्वास तथा सटीक खेल देखने लायक था। US Open Badminton आयुष का पहला BWF वर्ल्ड टूर खिताब है।

इससे एक दिन पहले ही आयुष ने टॉप सीड चोउ टिएन चेन के खिलाफ जबरदस्त वापसी करते हुए जीत दर्ज की थी। 20 वर्षीय आयुष ने इस जीत से भारत के लिए बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर में इस साल का खिताबी सूखा खत्म कर दिया है।

Ball badminton : वेस्ट जोन नेशनल चैंपियनशिप में राजस्थान का जलवा, दोनों वर्गों में बना चैंपियन

महिला वर्ग में फाइनल हारीं तन्वी

दूसरी ओर, 16 वर्षीय तन्वी शर्मा का शानदार US Open Badminton 2025 टूर्नामेंट उपविजेता के रूप में समाप्त हुआ। अपने पहले वर्ल्ड टूर फाइनल में खेल रही तन्वी को शीर्ष वरीयता प्राप्त बेइवेन झांग के खिलाफ तीन गेमों के संघर्ष में 11-21, 21-16, 10-21 से हार का सामना करना पड़ा। 46 मिनट चले इस फाइनल में तन्वी ने दूसरे गेम में जोरदार वापसी कर निर्णायक सेट तक मुकाबला खींचा, लेकिन अंततः वह तीसरे गेम में पिछड़ गईं।

हालांकि इस टूर्नामेंट ने साफ कर दिया कि तन्वी में भारतीय बैडमिंटन के भविष्य के लिए अपार संभावनाएं हैं। उनके प्रदर्शन ने साबित कर दिया कि वह आने वाले वर्षों में भारत के लिए बड़े खिताब जीत सकती हैं।

फाइनल में ऐसे बना आयुष शेट्टी का दबदबा

US Open Badminton 2025 पुरुष सिंगल्स फाइनल की शुरुआत में दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। दोनों एक-एक अंक के लिए जूझते दिखाई दिए। एक समय स्कोर स्कोर 6-6 की बराबरी पर आ गया। इसके बाद ब्रायन यांग की एक ओवरहिट के चलते आयुष शेट्टी ने 7-6 से बढ़त बनाई और शानदार एंगल वाले फ्लोटर शॉट से स्कोर को 9-6 तक पहुंचा दिया।

इसके बाद भारतीय खिलाड़ी ने लगातार पाँच अंक जीतकर इंटरवल तक 11-6 की मजबूत बढ़त हासिल कर ली और मैच का रुख अपनी ओर मोड़ लिया। इसके बाद यांग ने फिर वापसी की और गेम को रोमांचक बना दिया लेकिन अंत में आयुष शेट्टी ने शानदार जंप स्मैश मारकर गेम प्वॉइंट हासिल किया और पहला गेम 21-18 से जीत लिया।

दूसरा गेम पूरी तरह शेट्टी के नाम रहा

दूसरे गेम में शेट्टी ने शुरुआत से ही पकड़ बनाए रखी। उन्होंने 7-2 की बढ़त बनाई, हालांकि यांग ने स्कोर को 6-7 तक खींच लिया और मैच में फिर से रोमांच ला दिया। लेकिन शेट्टी ने अपने शॉट्स पर नियंत्रण और रैलियों पर पकड़ कायम रखते हुए इंटरवल तक 11-6 की पांच अंकों की बढ़त फिर हासिल कर ली। इसके बाद आयुष की बढ़त 17-12 पहुंची। इसके बाद उन्होंने यांग को अटैक करने का कोई मौका नहीं दिया। शेट्टी ने शानदार वन-टू और क्रॉस-कोर्ट पंच से सात चैंपियनशिप प्वॉइंट हासिल किए और पहले ही मौके पर एक धमाकेदार स्मैश से US Open Badminton 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया।

Share this…