नई दिल्ली। Thomas and Uber Cup: भारतीय मेंस बैडमिंटन टीम ने बैंकॉक में आयोजित थॉमस और उबेर कप 2022 में सोमवार को कनाडा को 5-0 से हराया। मेंस सिंगल्स मुकाबलों में किदांबी श्रीकांत, एच एस प्रणॉय और प्रियांशु रजावत ने जीत हासिल की। वहीं मेंस डबल्स में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी और कृष्णा प्रसाद गर्गा और विष्णु वर्धन गौड़ पंजला की जोड़ी ने जीत हासिल की। इससे पहले रविवार को भारतीय मेंस टीम ने जर्मनी के खिलाफ 5-0 से जीत हासिल की थी।
Madrid Open: अल्कारेज नए चैंपियन, फाइनल में ज्वेरेव को हराया
किदांबी श्रीकांत ने Thomas and Uber Cup टाई-2 का पहला मैच जीतकर मेंस टीम को अच्छी शुरुआत दी। ग्रुप सी के पहले मेंस सिंगल्स मुकाबले में वर्ल्ड रैंकिंग में 11वें नंबर पर काबिज किदांबी श्रीकांत का सामना वर्ल्ड रैंकिंग में 29 वें स्थान पर काबिज ब्रायन यांग से हुआ। पूर्व वर्ल्ड नंबर वन भारतीय शटलर ने 52 मिनट तक चले कड़े मुकाबले में कनाडा के शटलर को 20-22, 21-11, 21-15 से मात दी। पहले गेम में किदांबी और ब्रायन दोनों ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी। कई बार दोनों खिलाड़ियों ने स्कोर की बराबरी की, लेकिन अंत में पहला गेम कनाडा के शटलर ने जीता।
Team 🇮🇳 confirmed their spot in the knockouts of #ThomasCup2022 with yet another Dominating 5️⃣-0️⃣ victory over Canada 🇨🇦. 😍
Whose performance impressed you the most today? 🤔#PBLIndia #TUC2022 #Bangkok2022 #Badminton pic.twitter.com/TNxCppweJt
— Premier Badminton League (@PBLIndiaLive) May 9, 2022
दूसरे गेम की रोमांचक शुरुआत हुई। किदांबी ने पहला गेम हारने के बाद शानदार वापसी की। उन्होंने गेम में लगातार अपनी बढ़त बनाए रखी और ब्रायन को स्कोर करने का मौका नहीं दिया। इस तरह उन्होंने गेम को 21-11 से अपने नाम कर लिया। निर्णायक गेम में किदांबी ने अपनी बढ़त बरकरार रखी और अच्छा प्रदर्शन करते हुए गेम को 21-15 से जीत लिया।
मेंस डबल्स मुकाबले में World Ranking में 10वें स्थान पर काबिज सात्विकसाईराज रंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने जेसन एंथोनी हो-शु और केविन ली की जोड़ी को रोमांचक मुकाबले में शिकस्त दी। भारतीय जोड़ी ने शुरू से ही अपना दबदबा बनाए रखा और कनाडा की जोड़ी को सीधे गेम में 21-12, 21-11 से हराया। ये मुकाबला 29 मिनट तक खेला गया।
IPL 2022: Lucknow Super Giants और Gujarat Titans में भिड़ंत आज, जो जीता पहुंचेगा टॉप पर
वहीं Thomas and Uber Cup Men’s Single के अन्य मुकाबले में वर्ल्ड रैंकिंग में 23वें स्थान पर काबिज भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी एच एस प्रणॉय ने बी आर संकीर्थ को सीधे गेम में 21-15, 21-12 से हराया। मेंस डबल्स के दूसरे मुकाबले में कृष्णा प्रसाद गर्गा और विष्णु वर्धन गौड़ पंजला ने 34 मिनट तक चले मुकाबले में डोंग एडम और नाइल याकुरा को सीधे गेम में 21-15, 21-11 से मात दी। इसके अलावा मेंस सिंगल्स मुकाबले में प्रियांशु राजावत ने विक्टर लाई को 21-13, 20-22, 21-14 से मात दी। मेंस टीम अब अपना अगला मुकाबला चीनी ताइपे के खिलाफ 11 मई को खेलेगी।