बैंकाॅक। थाईलैंड ओपन के पहले दिन भारतीय कैंप को उस समय बड़ा झटका लगा, जबकि PV Sindhu पहले ही राउंड में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं। PV Sindhu ने इस टूर्नामेंट के जरिए 10 महीने के बाद कोर्ट पर वापसी की थी। इसके अलावा पुरूष सिंगल्स में भी भारत के हाथ हार लगी। बी सांई प्रणीत भी अपना मुकाबला हारकर टूर्नामेंट से विदा हो गए।
Thailand Open: PV Sindhu loses to Mia Blichfeldt, makes first-round exit
Read @ANI Story | https://t.co/FeLLCCNcmx pic.twitter.com/dcFWZDEpJk
— ANI Digital (@ani_digital) January 12, 2021
विश्व नंबर 6 PV Sindhu को नंबर-8 सीड डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट ने कड़े संघर्ष में 21-16, 24-26 और 13-21 से मात दी। 74 मिनट तक चले इस संघर्षपूर्ण मुकाबले में हार के साथ ही सिंधू टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। सिंधु ने मैच के स्टार्ट में विपक्षी खिलाड़ी पर 6-3 की लीड ले ली थी। पहले गेम को 21-16 से अपने नाम करने के बाद। दूसरे गेम में भी PV Sindhu ने 11-8 की बढ़त ली थी। इसके बाद डेनमार्क की खिलाड़ी ने वापसी करते हुए गेम को 15-14 पर ला दिया और कुछ अच्छे शॉट्स लगाकर दूसरे गेम को 26-24 से अपने नाम कर लिया। तीसरे गेम को मिया ने आसानी से 21-13 से जीता।
Thailand Open: सात्विक और पोनप्पा की जोड़ी अगले दौर में
साई प्रणीत को मिली हार
वहीं, मेन्स सिंगल्स में वर्ल्ड नंबर-13 बी साई प्रणीत को थाईलैंड के कंताफोन वांगचेरोन के हाथों हार का सामना करना पड़ा। ओलिंपिक में टीम इंडिया से प्रबल दावेदार प्रणीत को वर्ल्ड नंबर-15 कांताफोन ने 21-16, 21-10 से हराया।
. @saiprneeth92 goes down in the R1️⃣ of #ThailandOpen2021 .
Score: Kantaphon def Sai 21-16,21-10
Tough luck, champ!#ThailandOpen2021 #ThailandOpenSuper1000 #badminton pic.twitter.com/5MGH9Dm6Tu
— BAI Media (@BAI_Media) January 12, 2021
सात्विक और पोनप्पा की जोड़ी दूसरे दौर में
सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की भारतीय मिश्रित युगल जोड़ी ने थाईलैंड ओपन में धमाका कर दिया है। भारतीय युगल ने 6 सीड हाफिज फैजल और ग्लोरिया विदजाजा को रोमांचक मुकाबले में 21-11, 21-17 और 21-16 से शिकस्त देकर दूसरे दौर में जगह बना ली। भारतीय जोड़ी ने पहले सेट में 21-11 से आसानी से जीत दर्ज की। लेकिन फैजल और ग्लोरिया ने दूसरे सेट में पलटवार किया और कड़े संघर्ष में 27-29 से इस सेट को जीत लिया। तीसरे सेट में भारतीय शटलर्स ने अपनी लय वापस हांसिल की। और 21-16 से यह सेट जीतकर मैच अपने नाम किया।