Taipei Open 2022: पी कश्यप, मंजूनाथ दूसरे राउंड में, मालविका बंसोड़ बाहर

595
Advertisement

नई दिल्ली। Taipei Open 2022: भारत के स्टार शटलर पी कश्यप ने ताइपे ओपन में मेन्स सिंगल्स के दूसरे राउंड में प्रवेश कर लिया है। अपने ओपनिंग मैच में कश्यप ने चीनी ताइपे के ची यू जेन को हराया। कश्यप ने जेन को कड़े मुकाबले में 24-22, 21-10 से मात दी। वहीं, दूसरी तरफ सिंगापुर ओपन में किदांबी श्रीकांत को हराकर उलटफेर करने वाले युवा मिथुन मंजूनाथ भी दूसरे राउंड में पहुंच गए हैं।

ISSF Shooting World Cup: पदक तालिका में टॉप पर रहा भारत, आखिरी दिन जीता सिल्वर

मंजूनाथ ने Taipei Open 2022 के पहले दौरे के मुकाबले में डेनमार्क के किम ब्रून को 21-17, 21-15 से शिकस्त दी। भारतीय शटलर ने पूरे मैच में अपना दबदबा बनाए रखा और डेनिश खिलाड़ी को हावी नहीं होने दिया। लेकिन महिला सिंगल्स में भारत की शुरूआत खराब रही। मालविका बंसोड़ को पहले ही दौर में चीनी ताइपे की लियांग तिंग यू से 10-21, 21-15, 21-14 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं।

Commonwealth Games: पीएम मोदी ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौंसला, कहा-कोई नहीं है टक्कर में, कहां पड़े हो चक्कर में।

मालविका ने पहले गेम में जीत हासिल की थी। हालांकि, अगले दो गेम में ताइपे की खिलाड़ी ने वापसी की और भारतीय शटलर को आसानी से हरा दिया। पी कश्यप को सिंगापुर ओपन में करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। उन्हें इंडोनेशिया के स्टार शटलर जोनाथन क्रिस्टी ने 21-14, 21-15 से 37 मिनट में हरा दिया था। मंजूनाथ ने सिंगापुर ओपन में श्रीकांत पर जीत हासिल करने के बाद दूसरे दौर में हार गए थे।

SL vs PAK 1st Test: शाफ़िक के शतक से जीता Pakistan, श्रीलंका को 4 विकेट से दी मात

24 साल के मंजूनाथ को आयरलैंड के नहात गुयेन ने सिंगापुर ओपन के दूसरे दौर में 10-21, 21-18, 16-21 से हरा दिया। यह मुकाबला एक घंटे 12 मिनट तक चला। वहीं, मालविका को सिंगापुर ओपन में साइना नेहवाल के हाथों पहले ही दौर में हारना पड़ा था। साइना ने मालविका को 21-18, 21-15 से हराया था।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply