Indonesia Open 2022: पीवी सिंधु और साई प्रणीत पहले ही दौर में हारकर बाहर

0
242
BWF Indonesia Open 2022 PV Sindhu and Sai Praneeth crashes out in first round sports breaking news today
Advertisement

नई दिल्ली। Indonesia Open 2022 : भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु इंडोनेशिया ओपन 2022 बीडब्ल्यूएफ सुपर 1000 टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। सिंधु को पहले ही दौर में चीन की बिंग जिओ के हाथों 21-14, 21-18 से शिकस्त झेलनी पड़ी। जकार्ता के इस्तोरा स्टेडियम में हुए इस मुकाबले के बाद जिओ का सिंधु के खिलाफ रिकॉर्ड अब 10-8 का हो गया है।

इस हफ्ते दिखेगा नीरज चोपड़ा, PV Sindhu और लक्ष्य सेन का धमाल

विश्व की नौवें नंबर की खिलाड़ी बिंग जिओ ने Indonesia Open 2022 में अपने पहले मैच की बेहतर शुरुआत की और 9-2 की शुरूआती बढ़त बना ली क्योंकि सिंधु शुरुआती एक्सचेंजों में ब्लॉक से धीमी लग रही थीं। हालांकि, टोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक मुकाबले में जिओ को हराने वाले भारतीय शटलर ने गेम में वापसी की और कुछ करीबी रैलियों में जीत के बाद स्कोर को 14-12 तक लाने में सफल रहीं। लेकिन अंततः जिओ ने यह गेम 21-14 से अपने नाम कर लिया।

Khelo India Youth Games : अंतिम दिन महाराष्ट्र को पछाड़कर विजेता बना हरियाणा

दूसरे गेम में पीवी सिंधु ने शुरूआती अंक हांसिल किए। लेकिन जिओ ने एक बार फिर शुरुआती एक्सचेंजों पर अपना दबदबा बनाया और ब्रेक पर चार अंकों का फायदा उठाया। इसके बाद सिंधु ने मैच में वापसी की काफी कोशिशें कीं लेकिन जिओ ने उन पर करीबी अंतर से लगातार बढ़त बनाए रखी। दूसरे गेम को जिओ ने 21-18 से जीतकर मैच अपने नाम कर लिया। पीवी सिंधु इंडोनेशिया ओपन में एकमात्र भारतीय महिला एकल खिलाड़ी थीं।

IND vs SA 3rd T20 : भारत के लिए करो या मरो का मैच, आज हारे तो सीरीज हारेगी टीम इंडिया

पुरुष एकल में साई प्रणीत बाहर

Indonesia Open 2022 के पुरुष एकल में भी पहले ही दिन भारत को बड़ा झटका लगा। दुनिया के 19वें नंबर के खिलाड़ी भारत के बी साई प्रणीत भी डेनमार्क के क्रिस्टियन सोलबर्ग विटिंगस के हाथों हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। क्रिस्टियन ने पहले गेम में साई प्रणीत को 21-16 से मात दी। दूसरे गेम में प्रणीत ने कई अच्छी रैलियां खेलकर अंक हांसिल किए लेकिन अंततः दूसरा गेम भी नजदीकी मुकाबले में 21-19 से क्रिस्टियन ने अपने नाम कर मैच जीत लिया। क्रिस्टियन ने महज 45 मिनट में 21-16, 21-19 के स्कोर से यह मैच जीता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here