Badminton Asia Championships: 61 साल में पहली बार फाइनल में भारत, सात्विक और चिराग ने किया कमाल

0
229
Badminton Asia Championships India, Satwik and Chirag did wonders for the first time in the final in 61 years latest sports news in hindi
Pic Credit: @Media_SAI
Advertisement

दुबई। Badminton Asia Championships 2023 में भारतीय युगल सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी ने मेंस डबल्स फाइनल में प्रवेश कर लिया हैं। यह दोनों ऐसा करने वाले पहली भारतीय जोड़ी बन गई है। दोनों ने सेमीफाइनल में ताइवान की ओलिंपिक चैंपियन जोड़ी ली यांग और वान ची लिन के खिलाफ वॉकओवर में जीत हासिल की। वहीं, मिक्स डबल्स में भारत के रोहन कपूर और एन सिक्की रेड्डी अपने क्वाटर फाइनल मुकाबले में इंडोनेशिया की देजान फर्डिनंस्याह और ग्लोरिया विदजाजा की जोड़ी से 18-21, 19-21 और 15-21 से हार गए।

IPL 2023: क्वालिफायर की रेस में बने रहने के लिए आज मुंबई को जीत जरूरी, राजस्थान के साथ मुकाबला 7:30 बजे से

भारत को मिलेगा पहला मेडल

1962 से शुरु हुए Badminton Asia Championships में भारत की ओर से पहली बार फाइनल में पहुँचे सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी की जोड़ी भारत को गोल्ड मेडल दिलाने से सिर्फ एक कदम पीछे है। सात्विक और चिराग ने अपने सेमीफाइनल मुकाबले में ताइवान की जोड़ी ली यांग और वान ची लिंग को पहले सेट में 21-18 से हरा दिया था। इसके बाद दूसरे सेट में 14-13 से आगे चली रही ताइवानी जोड़ी में ची-लिन शॉर्ट देते समय चोटिल हो गए। जिस कारण सात्विक और चिराग को वॉकओवर मिल गया।

IPL 2023: पॉइंट्स टेबल में टॉप पर आना चाहेगी चेन्नई, पंजाब के साथ मुकाबला आज

इस जोड़ी ने Badminton Asia Championships के अपने पहले दौर में मलेशिया की टैन वी किओंग और टैन कियान मेंग की जोड़ी को 21-14 और 21-17 से हराया था। इसके बाद दूसरे दौर में इस जोड़ी ने दक्षीण कोरिया की जिन योंग और ना सुंग-संग की जोड़ी को 21-13 और 21-11 हराया। वहीं, क्वाटर फाइनल में चिराग और सात्विक ने इंडोनशिया के मोहम्मद अहसान और हेंड्रा सेतियावान की जोड़ी को 21-11 और 21-12 से हराया था।

IPL 2023: मार्श और सॉल्ट की पारी पर फिरा पानी, Sunrisers Hyderabad ने दिल्ली को 9 रन से हराया

क्वाटरफाइनल में हारे प्रणॉय और सिंधु

भारत की ओर से Badminton Asia Championships के मेंस सिंगल्स में एच एस प्रणॉय जापान के सुनायामा से क्वाटरफाइनल मुकाबले में 11-21 और 9-13 से हार गए थे। वहीं, वुमेंस सिंगल्स के क्वाटरफाइनल मुकाबले में भारतीय स्टार पी वी सिंधु दक्षीण कोरिया की एक से-यंग से 21-18, 5-21 और 9-21 से हरा गई थी। इससे पहले एच एस प्रणॉय ने अपने पहले दौर में मयांमर के फोन प्यारे निंग को 21-14 और 21-9 से तथा दूसरे दौर में इंडोनेशिया के चिको वार्डोयो को 21-16, 5-21 और 21-18 से हराया था। वहीं, पी वी सिंधु नेे अपने पहले दौर में ताईवान की सू वेन-ची को 21-15 और 22-20 से तथा दूसरे दौर में चीन की हान यू को 21-12 और 21-15 से हराया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here