Home sports Badminton Asian Badminton Championships: लक्ष्य सेन पहले दौर में बाहर, सिंधू और किदांबी...

Asian Badminton Championships: लक्ष्य सेन पहले दौर में बाहर, सिंधू और किदांबी प्री क्वार्टर फाइनल में

0
Asian Badminton Championships pv sindhu and kidambi srikant reaches in pre quarterfinals lakshya sen lost out

दुबई। Asian Badminton Championships में इस वक्त दुनियाभर के स्टार शटलर्स एक-दूसरे के खिलाफ भिड़ रहे हैं। भारत से भी कई स्टार खिलाड़ी इस टूर्मामेंट में भाग ले रहे हैं। इस टूर्नामेंट में भारत के कई खिलाड़ी पहला राउंड जीतकर दूसरे राउंड में पहुंच गए। वहीं एक स्टार खिलाड़ी पहले ही राउंड में बाहर भी हो गया। भारत के स्टार खिलाड़ी लक्ष्य सेन एशिया बैडमिंटन चैम्पियनशिप में पहले ही दौर में बाहर हो गए जबकि ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु और किदांबी श्रीकांत आसान जीत के साथ प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए।

IPL 2023: RR को जीत की तलाश, पिछली हार का बदला लेने उतरेगी CSK

सिंधू का सामना होगा नौवीं वरियता प्राप्त चीन की हान यू से

राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता जोड़ी त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद ने इंडोनेशिया की लैनी त्रिया मायासारी और रिबका सुगिआर्तो को 17-21, 21-17, 21-18 से मात देकर अंतिम 16 में जगह बनाई। मैड्रिड स्पेन मास्टर्स में उपविजेता रही पूर्व विश्व चैम्पियन सिंधु ने चीनी ताइपे की वेन चि सू को 21-15, 21-20 से हराया। Asian Badminton Championships में अब उनका सामना विश्व रैंकिंग में नौवें स्थान पर काबिज चीन की हान यूइ से होगा। विश्व चैम्पियनशिप में पूर्व रजत पदक विजेता किदांबी श्रीकांत ने अदनान इब्राहिम को 21-13, 21-8 से हराया। अब वह दुनिया के पांचवें नंबर के खिलाड़ी कोदाइ नाराओका से खेलेंगे।

IPL 2023: विराट की कप्तानी में बैंगलोर को मिली सीजन की पहली हार, Kolkata Knight Riders ने 21 रन से हराया

त्रिशा और गायत्री की जोड़ी भी अंतिम 16 में पहुंची

वहीं त्रिशा और गायत्री ने पहला गेम गंवाने के बाद दोनों ने दमदार वापसी की और दूसरे गेम में 5-0 की बढ़त बना ली। Asian Badminton Championships में यह गेम जीतकर उन्होंने मुकाबला निर्णायक गेम में खींचा। तीसरे गेम में मुकाबला बराबरी का था और एक समय भारतीय जोड़ी पिछड़ रही थी। उन्होंने हालांकि शानदार वापसी करते हुए जीत दर्ज की। रोहन कपूर और एन सिक्की रेड्डी ने मिश्रित युगल के पहले दौर में मलेशिया के चान पेंग सुन और चिया यि सि को 21-12, 21-16 से हराया।

IPL 2023 का आधा सफर तय, अब साफ होने लगी प्लेऑफ की तस्वीर

कठिन ड्रॉ से पार नहीं पा सके लक्ष्य सेन

राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता सेन को दुनिया के 7वें नंबर के खिलाड़ी लोह कीन यू ने 21-7, 23-21 से हराया। बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में 24वें स्थान पर खिसके सेन को Asian Badminton Championships में कठिन ड्रॉ मिला था। मालविका बंसोड़ को दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी अकाने यामागुची ने 25-23, 21-19 से हराया। पुरुष युगल में केपी गारगा और विष्णुवर्धन गौड़ को जापान के ताकुरो होकी और योग कोबायाशी ने 21-15, 21-17 से मात दी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version