Paris Olympic Hockey: स्पेन को 2-1 से हराकर ब्रॉन्ज जीता भारत, श्रीजेश को शानदार विदाई

0
758
Paris Olympics 2024 Hockey India won Bronze medal, defeated spain by 2-1
Advertisement

पेरिस। Paris Olympic हॉकी का ब्रॉन्ज मेडल भारत ने अपने नाम कर लिया है। ब्रॉन्ज मेडल मैच में भारत ने स्पेन को 2-1 से शिकस्त देकर टूर्नामेंट की ये सबसे बड़ी जीत अपने नाम की। इस जीत के साथ ही भारत ने लगातार दूसरे ओलंपिक खेलों में ब्रॉन्ज जीता है। टोक्यो ओलंपिक में भारत ने जर्मनी को हराकर तीसरा स्थान हांसिल किया था। भारत के गोलकीपर श्रीजेश का ये आखिरी इंटरनेशनल हॉकी मैच था। श्रीजेश पहले ही ऐलान कर चुके थे कि पेरिस ओलंपिक उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा। ऐसे में भारतीय टीम ने श्रीजेश को शानदार विदाई दी।

पहला क्वार्टर गोल रहित

भारत और स्पेन के बीच Paris Olympics Hockey के कांस्य पदक मुकाबले का पहला क्वार्टर गोल रहित समाप्त हुआ। दोनों ही टीमें इस क्वार्टर में कोई गोल नहीं कर सकीं। इस क्वार्टर में दोनों ही टीमें एक भी पेनल्टी कॉर्नर हासिल नहीं कर सकीं। इस बीच भारत के गुरजंत सिंह के सिर पर गेंद लगी जिससे वह घायल हो गए और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। हरमनप्रीत सिंह के फ्लिक पर गुरजंत घायल हुए।

दूसरे क्वार्टर में 1-1 की बराबरी पर दोनों टीमें

भारत और स्पेन के बीच कांस्य पदक मुकाबले में हॉफ टाइम तक स्कोर 1-1 की बराबरी पर छूटा। दोनों टीमों के बीच पहला क्वार्टर गोल रहित बराबरी पर रहा था, लेकिन दूसरे क्वार्टर में पहले स्पेन ने पेनल्टी स्ट्रोक पर बढ़त हासिल की, लेकिन हरमनप्रीत सिंह ने दूसरा क्वार्टर समाप्त होने के चंद सेकंड पहले पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर बराबरी हासिल कर ली। स्पेन के लिए मार्क मिराल्स ने गोल दागकर स्पेन को बढ़त दिलाई। इसके बाद भारतीय टीम लंबे समय तक बराबरी करने के लिए संघर्ष करती रही। भारत को दूसरे क्वार्टर में पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन टीम गोल करने से चूक गई। इसके कुछ मिनट बाद फिर भारत के पास बराबरी का मौका आया और इस बार कप्तान हरमनप्रीत ने गोल करने का मौका नहीं गंवाया।

Paris Olympics: आज आएगा भारत का पहला गोल्ड! नीरज चोपड़ा उतरेंगे जेवलिन थ्रो फाइनल में

तीसरे क्वार्टर में हरमन ने दिलाई बढ़त

तीसरा क्वार्टर भारत के लिए बेहद तूफानी रहा। इस क्वार्टर की शुरूआत में ही भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला और कप्तान हरमन ने इसे गोल में तब्दील कर भारत को मैच में 2-1 से बढ़त दिला दी। ये इस मैच में हरमन का दूसरा और Paris Olympics में 11वां गोल था। इसके बाद स्पेन ने दबाव बनाया। स्पेन के खिलाड़ी ने भारतीय रक्षापंक्ति को भेदते हुए गोल करने की कोशिश की लेकिन श्रीजेश दीवार बनकर खड़े रहे। स्पेनिश खिलाड़ी ने गेंद को फिर मारने की कोशिश की लेकिन फाउल कर गए। इस तीसरे हाफ में स्पेन ने जबर्दस्त दबाव बनाया लेकिन आखिरकार इस क्वार्टर के समाप्त होने तक भी भारत 2-1 की बढ़त पर कायम रहा।