Joe Root ने तोड़ा द्रविड का रिकॉर्ड, अब निशाने पर पोंटिंग और सचिन तेंदुलकर !!

601
Advertisement

मैनचेस्टर। Joe Root : भारत और इंग्‍लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने बड़ा मुकाम हासिल किया है। रूट टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। शुक्रवार को Joe Root ने राहुल द्रविड का रिकॉर्ड तोड़ दिया और अब निशाने पर मास्टर ब्लास्टर के रनों का पहाड़ है।

लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंचे रूट

Joe Root ने बनाया वर्ल्ड रिकाॅर्ड

दरअसल, मैनचेस्‍टर टेस्‍ट की पहली पारी में 31 रन बनाते ही Joe Root टेस्‍ट में तीसरे सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्‍होंने राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया है। द्रविड़ के साथ ही रूट ने जैक कैसिल को भी पछाड़ दिया है। टेस्‍ट में सबसे ज्‍यादा रन बनाने का रिकॉर्ड क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम है। सूची में दूसरे स्थान पर अभी ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग हैं।

NZ vs ZIM : टी20 ट्राई सीरीज के आखिरी मुकाबले में न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे को 60 रनों से रौंदा

टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची

1. सचिन तेंदुलकर – 15,921 रन
2. रिकी पोंटिंग – 13,378 रन
3. जो रूट – 13,292 रन
4. जैक्स कैलिस – 13,289 रन
5. राहुल द्रविड – 13,288 रन

Share this…