महावीर पब्लिक स्कूल में समर कैंप 2025 की धूम, 17 मई से होगा शुभारंभ

650
Advertisement

जयपुर। Jaipur Sports : सी-स्कीम स्थित महावीर पब्लिक स्कूल द्वारा छात्रों के लिए एक रोमांचक और शिक्षाप्रद ‘समर कैंप 2025’ का आयोजन किया जा रहा है। यह समर कैंप 17 मई से 6 जून 2025 तक आयोजित होगा, जिसमें कक्षा 3 से 12 तक के छात्र भाग ले सकेंगे।

IPL की दौड़ हुई रोचक, सबसे ज्यादा किस टीम ने खेले प्लेऑफ, जानिए रिकॉर्ड

समर कैंप का समय प्रतिदिन सुबह 6.30 बजे से निर्धारित किया गया है। सीमित सीटों के चलते इच्छुक प्रतिभागियों से आग्रह किया गया है कि वे जल्द से जल्द अपना रजिस्ट्रेशन कराएं। कैंप के दौरान छात्रों को खेल, आर्ट, म्यूजिक, डांस, और व्यक्तित्व विकास जैसी गतिविधियों के माध्यम से समग्र विकास का अवसर मिलेगा। इस समर कैंप में विद्यार्थियों को इंडोर और आउटडोर दोनों प्रकार की गतिविधियों में भाग लेने का अवसर मिलेगा।

Team India : इंग्लैंड दौरे पर बुमराह को आराम संभव, शुभमन गिल हो सकते हैं उप कप्तान

Jaipur Sports : आउटडोर गतिविधियाँ:

•बास्केटबॉल
•क्रिकेट
•फुटबॉल
•स्केटिंग
•सेल्फ डिफेंस
•बैडमिंटन

इंडोर एक्टिविटी:

•वोकल म्यूज़िक
•आर्ट एंड क्राफ्ट
•एआई और ड्रोन ट्रेनिंग
•ड्रॉमेटिक्स
•डांस
•इंस्ट्रूमेंटल म्यूजिक

कैंप की मुख्य विशेषताएं:

•अनुभवी और कुशल प्रशिक्षक
•अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों द्वारा सेशन
•आधुनिक उपकरणों की सुविधा
•प्राथमिक उपचार की व्यवस्था
•आयु के अनुसार बैचों का विभाजन

Share this…