एम्स्टेल्विन। Women’s Hockey World Cup: भारतीय महिला हॉकी टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। रोमांचक संघर्ष में न्यूजीलैंड ने भारत को 4-3 से शिकस्त दी। इस हार के कारण भारत ने विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में सीधे प्रवेश का मौका गंवा दिया है। हालांकि अभी भी उसके क्वार्टर फाइनल में प्रवेश की संभावनाएं बाकी हैं। लेकिन अब उसे इसके लिए क्रॉसओवर मैच खेलना होगा। टूर्नामेंट में भारतीय महिला हॉकी टीम एक भी मैच नहीं जीत पाई है। इंग्लैंड और चीन के खिलाफ उसने ड्रॉ खेला। जबकि न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा है।
A fantastic battle on the field 💯#TeamIndia gave it their all until the very end, but the result was not what we desired.
IND 3:4 NZL #IndiaKaGame #HockeyIndia #HWC2022 #HockeyInvites #HockeyEquals #ChakdeIndia #MatchDay @CMO_Odisha @sports_odisha @IndiaSports @Media_SAI pic.twitter.com/TrKEKqSjFi
— Hockey India (@TheHockeyIndia) July 7, 2022
Women’s Hockey World Cup के क्वार्टरफाइनल में सीधे प्रवेश के लिए भारत को यह मुकाबला हर हाल में जीतना था, लेकिन टीम उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई। अब टीम इंडिया क्वार्टरफाइनल में पहुंचने के लिए क्रॉसओवर मैच खेलेगी। क्रॉसओवर के मैच स्पेन में होंगे और भारत का मुकाबला मेजबान स्पेन या दक्षिण कोरिया में से किसी एक से होगा।
Asia Cup 2022: अगले महीने हो सकता है भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला
आखिरी मिनट में गंवाया मौका
मैच के आखिरी मिनिटों तक भारत 4-2 से पीछे चल रहा था। 59वें मिनट में गुरजीत कौल ने शानदार गोल ठोकर स्कोर को 4-3 तक पहुंचाया। इसके बाद भारत को एक और पेनल्टी कॉर्नर हांसिल हुआ लेकिन न्यूजीलैंड के डिफेंस ने इसे बेकार कर दिया। इस तरह भारत को 4-3 से हार का सामना करना पड़ा।
Malaysia Masters Badminton के क्वार्टर-फाइनल में पीवी सिंधु, कश्यप-प्रणीत हारे
पिछले दो मैचों की तरह न्यूजीलैंड के खिलाफ भी भारत के लिए मैच का पहला गोल वंदना कटारिया ने किया। मैच के चौथे मिनट में ही वंदना ने गोल दागकर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। इसके बाद न्यूजीलैंड ने जबर्दस्त पलटवार किया और 12वें, 29वें और 32वें मिनट में लगातार गोल कर स्कोर को 3-1 कर दिया। 44वें मिनट में लालरेम्सियानी ने भारत के लिए दूसरा गोल किया। इससे स्कोर 3-2 हो गया। न्यूजीलैंड के लिए मैरी ने 54वें मिनट में अपना दूसरा गोल कर टीम को 4-2 से आगे कर दिया। गुरजीत ने 59वें टीम इंडिया के लिए तीसरा गोल किया।
Malaysia Masters Badminton के क्वार्टर-फाइनल में पीवी सिंधु, कश्यप-प्रणीत हारे
क्या हैं क्रॉसओवर मैच के नियम?
Women’s Hockey World Cup के प्रारूप के अनुसार सभी 16 टीमों को चार-चार टीम के चार पूल में बांटा गया है। प्रत्येक पूल की शीर्ष टीम सीधे क्वार्टर फाइनल में जाएगी, जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम के बीच क्रॉसओवर होगा। नियमों के तहत क्रॉसओवर में पूल ए में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम पूल डी में तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम से भिड़ेगी। इसी तरह पूल ए में तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम पूल डी में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से मुकाबला करेगी।
इसी तरह पूल बी में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम का सामना पूल सी में तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम से होगा। वहीं पूल बी में तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम पूल सी में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से खेलेगी। इन चारों मुकाबले के विजेता क्वार्टर फाइनल में जगह बनाएंगे।