National Championship : रेलवे बोर्ड ने जीता महिला हॉकी खिताब

0
432
Advertisement

नई दिल्ली। रेलवे खेल संवर्धन बोर्ड ने भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) को 3-0 से शिकस्त देकर पहली हॉकी इंडिया सीनियर महिला अंतर-विभागीय राष्ट्रीय चैंपियनशिप (National Championship) खिताब जीत लिया।

T20 World Cup के बाद अब रोहित को नहीं इस खिलाड़ी को मिलेगी Team India की कमान !!

साई को दी 3-0 से मात 

National Championship के तहत खेले गए इस मैच में आरएसपीबी ने पहले क्वार्टर में दो और दूसरे क्वार्टर में एक गोल किया। आरएसपीबी ने आठवें मिनट में करिश्मा यादव ने पेनाल्टी कॉर्नर से किए गोल से खाता खोला। चार मिनट बाद अमरिंदर पेनाल्टी को गोल में बदल कर बढ़त को दोगुना कर दिया। 28वें मिनट में बिराजनी के गोल से टीम ने 3-0 की बढ़त कायम कर ली जो आखिरी तक बनी रही।

IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स छोड़ना चाहते हैं धोनी, ये है कारण

सीनियर टीम के साथ प्रैक्टिस का मिलेगा फायदा 

भुवनेश्वर में होने वाले एफआईएच जूनियर विश्व कप हॉकी प्रतियोगिता से पहले सीनियर टीम के साथ अभ्यास करने का मौजूदा चैंपियन भारत को फायदा मिलेगा।यह मानना है ओलंपिक कांस्य पदक विजेता टीम के सदस्य रहे विवेक सागर प्रसाद का।

T20 World Cup 2021: सेमीफाइनल की दौड़ रोचक, इंग्लैंड के बाद ये 5 टीमें रेस में

SAI परिसर में चल रही है एक साथ प्रैक्टिस

भारत की सीनियर और जूनियर टीमें अभी यहां भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के परिसर में एक साथ अभ्यास कर रही है। इससे भारतीय जूनियर टीम को 24 नवंबर से पांच दिसंबर तक होने वाले टूर्नामेंट की अच्छी तैयारियों का मौका मिल रहा है।

सीनियर खिलाड़ियों के अनुभव की जानकारी मिल रही  

प्रसाद ने कहा, ‘हमारी तैयारी अच्छी चल रही है। उसी परिसर में सीनियर टीम भी अभ्यास कर रही है जिसका बड़ा फायदा मिल रहा है क्योंकि हम उनके खिलाफ मैच खेलकर अभ्यास कर रहे हैं। हम दबाव की परिस्थितियों को लेकर सीनियर खिलाड़ियों से काफी बात करते हैं और उनका अनुभव हमारे लिए काफी उपयोगी है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here