IND vs AUS: भारतीय हॉकी टीम के सामने ऑस्ट्रेलिया की चुनौती, आज सीरीज का पहला मैच

0
342
IND vs AUS Hockey Match Live Streaming Australia vs India series starts today
Advertisement

एडिलेड। IND vs AUS: भारतीय पुरुष हॉकी टीम आज दुनिया की नंबर एक टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के पहले मैच के लिए मैदान में उतरेगी। भारत के पास विश्व कप से पहले अपनी ताकत और कमजोरी का आकलन करने का शानदार मौका होगा। हॉकी की दुनिया में लंबे समय से अपना दबदबा कायम करने वाली ऑस्ट्रेलिया को चुनौती देना भारत के लिए हमेशा से मुश्किल रहा है। बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया से 0-7 से शिकस्त का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद पहली बार दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ मैदान में उतरेंगी।

विश्व रैंकिंग में पांचवें स्थान पर काबिज भारतीय टीम IND vs AUS Hockey Series में जीत की तलाश करेगी। टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद टीम ने कुछ मैचों को छोड़कर लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है।

ऑस्ट्रेलिया को घरेलू मैदान पर हराना आसान नहीं

ऑस्ट्रेलिया आने से पहले भारतीय टीम ने भुवनेश्वर में एफआईएच प्रो लीग में न्यूजीलैंड के खिलाफ दो जीत और स्पेन  के खिलाफ एक जीत और एक हार का सामना किया है। स्पेन और न्यूजीलैंड दोनों रैंकिंग में भारत से नीचे क्रमश: आठवें और नौवें स्थान पर है। ऐसे में IND vs AUS सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का उसके घरेलू मैदान में सामना करना भारतीय टीम के लिए पूरी तरह से अलग चुनौती होगी।

जीतने से अधिक सीखने की कोशिश करेगा भारत

भारतीय कोच रीड ने इस सीरीज के बारे में कहा कि विश्व कप की तैयारी के लिए ऑस्ट्रेलिया से बेहतर कोई और जगह नहीं हो सकती है। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खेलने का तरीके को भारत में पसंद किया जाता है। IND vs AUS सीरीज की सबसे अच्छी बात यह है कि दोनों टीमों को एक-दूसरे के अलग-अलग कौशल के बारे में सीखने को मिलेगा। विश्व कप शुरु होने में 50 से भी कम दिन बचे है ऐसे में भारतीय कप्तान ने कहा कि यह सीरीज हमारे लिए काफी अहम है। उन्होंने कहा कि जब आप विश्व कप जैसे बड़े आयोजन की तैयारी कर रहे होते हैं, तो सर्वश्रेष्ठ टीम के खिलाफ खेलना हमेशा अच्छा होता है।

Hockey World Cup 2023: 13 जनवरी को स्पेन से होगी भारत की पहली भिड़ंत

लंबे अरसे के बाद टीम कर रही है ऑस्ट्रेलिया का दौरा

भारतीय खिलाडिय़ों को उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले प्रवासी भारतीय टीम की हौसला अफजाई के लिए मैदान में मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि कई वर्षों के अंतराल के बाद ऑस्ट्रेलिया आना शानदार है। कोविड-19 के कारण हम लंबे समय तक यात्रा नहीं कर सके थे। यहां बड़ी संख्या में भारतीय हॉकी के जूनूनी प्रशंसक मौजूद है। ऐसे में IND vs AUS में अच्छे मैच की उम्मीद है।

दिलीप तिर्की बने Hockey India के नए अध्यक्ष, शीर्ष पद पर पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी

IND vs AUS सीरीज के लिए टीमें इस प्रकार हैं

भारत: हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), अमित रोहिदास (उपकप्तान), कृष्ण बहादुर पाठक, पी आर श्रीजेश, वरूण कुमार, जरमनप्रीत सिंह, सुरेंदर कुमार, जुगराज सिंह, मनदीप मोर, नीलम संजीप सेस , गुरजंत सिंह, आकाशदीप सिंह, मोहम्मद रहील मौसीन, राजकुमार पाल, नीलाकांता शर्मा, शमशेर सिंह, हार्दिक सिंह, मनप्रीत सिंह, सुमित, मनदीप सिंह, दिलप्रीत सिंह, अभिषेक और सुखजीत सिंह।

Hockey World Cup 2023 का शेड्यूल जारी, भारत ग्रुप डी में, कुल 16 टीमों में खिताबी भिड़ंत

ऑस्ट्रेलिया: जैकब एंडरसन, डैनियल बील, जोश बेल्ट्ज, एंड्रयू चार्टर, जेम्स कॉलिन्स, टॉम क्रेग, मैथ्यू डॉसन, जोहान डर्स्ट, नाथन एफ्राम्स, ब्लेक गोवर्स, जेक हार्वी, जेरेमी हेवर्ड, टिम हॉवर्ड, डायलन मार्टिन, एडी ओकेनडेन, फ्लिन ओगिल्वी, बेन रेनी , लाचलान शार्प, जैक वेल्च, जेक वेट्टन, टॉम विकम, क्यू विलॉट, अरन जाल्वेस्की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here