Hockey World Cup 2023: बस आठ दिन शेष, भारत ‘घर में’ खत्म करेगा 47 सालों का इंतजार

0
485
Hockey World Cup 2023 Just 8 days left, India will end the wait of 47 years
Advertisement

भुवनेश्वर। Hockey World Cup 2023 के आगाज होने में महज 8 ही दिन बचे हुए है। इस महामुकाबले की मेजबानी कर रहे भारत को इस बार अपने धुरंधरों से काफी उम्मीदें है। 47 साल से वर्ल्ड कप ट्रॉफी की प्रतीक्षा कर रही टीम इंडिया, स्पेन के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। ये टूर्नामेंट 13 जनवरी से भारत में शुरू होने वाला है। इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 29 जनवरी को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी। जिन्हें 4 पूल में बांट दिया गया है। इस टूर्नामेंट में कुल 44 मैच खेले जाएंगे। टीम इंडिया पूल डी में स्पेन, इंग्लैड और वेल्स के साथ रखा गया है।

Hockey World Cup 2023: 13 जनवरी को स्पेन से होगी भारत की पहली भिड़ंत

16 टीमों को चार पूल में बांटा, भारत पूल डी में

टूर्नामेंट की शुरुआत 13 जनवरी से होगी, जबकि फाइनल मैच 29 जनवरी को खेला जाएगा। Hockey World Cup 2023 में चार पूल बनाए गए हैं, जिसे ए,बी,सी,डी में में बांटा गया है। भारत पूल डी में है, जिसमें भारत के साथ-साथ वेल्स, इंग्लैंड और स्पेन शामिल हैं। टूर्नामेंट का पहला मैच अर्जेंटीना और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। जबकि भारत का पहला मैच स्पेन के साथ राउरकेला के स्टेडियम में होगा।

टीमों के आने का सिलसिला शुरू, नीदरलैंड की टीम पहुंची भुवनेश्वर

विदेशी टीमों की बात करें तो नीदरलैंड की टीम भुवनेश्वर पहुंच चुकी है। नीदरलैंड की पुरुष हॉकी टीम बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंची जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। भारतीय टीम सबसे पहले 27 दिसंबर को ओडिशा पहुंची थी। फिलहाल टीम राउरकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम में अभ्यास कर रही है। तीन बार के विश्व चैंपियन नीदरलैंड को मलेशिया, न्यूजीलैंड और चिली के साथ पूल सी में रखा गया है। नीदरलैंड Hockey World Cup 2023 में अपना पहला मैच 14 जनवरी को राउरकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम में मलेशिया के खिलाफ खेलेगा।

Hockey World Cup 2023: भारतीय टीम का चयन, हरमनप्रीत को कमान, रोहिदास उपकप्तान

भारत चौथी बार कर रहा है मेजबानी

हॉकी वर्ल्ड कप की शुरूआत 1971 में हुई और 1975 में ही वर्ल्ड कप में भारत ने सोना जीता था। भारत कुल मिलाकर चौथी बार हॉकी वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा। इससे पहले 1982 में भारत ने विश्व कप की मेजबानी की थी। इसके अलावा 2010 और 2018 में भी Hockey World Cup का आयोजन कर चुका है।

Hockey World Cup 2023 का शेड्यूल जारी, भारत ग्रुप डी में, कुल 16 टीमों में खिताबी भिड़ंत

कुल 4 पूल में बटेंगी 16 टीमें

पूल ए की टीमें: ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना, फ्रांस, साउथ अफ्रीका।

पूल बी की टीमें: बेल्जियम, जर्मनी, कोरिया, जापान।

पूल सी की टीमें: नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, मलेशिया, चिली।

पूल डी की टीमें: भारत, इंग्लैंड, स्पेन, वेल्स।

Hockey World Cup 2023 के लिए ऐसी है भारतीय टीम

पीआर श्रीजेश, कृष्णा पाठक, सुरेंद्र कुमार, हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), वरुण कुमार, अमित रोहिदास (उपकप्तान), नीलम संजीव एक्स, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, नीलकांत शर्मा, शमशेर सिंह, विवेक सागर प्रसाद, आकाशदीप सिंह, मनदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, अभिषेक, सुखजीत सिंह, राजकुमार पाल, जुगराज सिंह।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here