हुलुनबुइर (चीन)। Asian Champions Trophy : डिफेंडिंग चैंपियन भारत Asian Champions Trophy 2024 के फाइनल में पहुंच गया है। सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने कोरिया को 4-1 से शिकस्त दी। भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने दो शानदार गोल दागे। फाइनल में अब भारत का मुकाबला मेजबान चीन से होगा। जिसने दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान को हराया। टूर्नामेंट के पहले ही मुकाबले में भारत ने चीन को एकतरफा अंदाज में 3-0 के अंतर से शिकस्त दी थी। लिहाजा फाइनल में भारतीय टीम को फेवरेट माना जा रहा है।
मैच के चौथे र्क्वाटर के 7वें मिनट में कोरिया ने जबर्दस्त हमला किया। भारत ने हमला तो विफल कर दिया लेकिन कोरिया को पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन शॉट डी से बाहर चला गया। मैच का महज चौथ क्वार्टर ही ऐसा हिस्सा रहा, जिसमें कोई गोल नहीं हुआ।
Full Time:
We are into the finals.
Another smashing win at the Men’s Asian Champions Trophy, 2024 for Team India.Goals from Harmanpreet, Jarmanpreet and Uttam Singh give India the win.
India 🇮🇳 4 – 1 🇰🇷 Korea
Uttam Singh 13′
Harmanpreet Singh 19′ (PC)
Jarmanpreet Singh…— Hockey India (@TheHockeyIndia) September 16, 2024
पहला क्वार्टर भारत के नाम, 1-0 की बढ़त
Asian Champions Trophy Semifinal के पहले क्वार्टर में दोनों टीमों ने हल्की शुरुआत की। ऐसा लग रहा था जैसे दोनों टीमें एक दूसरे की स्ट्रैंथ को परख रही हों। मैच के 5वें मिनट में भारत ने दबाव बनाना शुरू किया और जबर्दस्त हमला किया लेकिन गोल नहीं हो सका। अगले ही मिनट में मनप्रीत सिंह ने शानदार मूव बनाया लेकिन अभिषेक के फाउल के कारण भारत एक बार फिर मौका चूक गया। इसके बाद भी भारत ने हमलावर रुख अपनाए रखा लेकिन बढ़त नहीं मिली। 9वें मिनट में भारत को एक बार फिर शानदार मौका मिला लेकिन सुखजीत उसका लाभ नहीं उठा सके। भारत गोल नहीं कर सका लेकिन कोरिया पर दबाव लगातार बनाए रखा। इसका असर भी दिखाई दिया। मैच के 13वें मिनट में अराईजीत सिंह हुंडल ने उत्तम सिंह को शानदार पास दिया और उन्होंने उसे कोरिया के पोस्ट में पहुंचाकर भारत को मैच में 1-0 की बढ़त दिला दी। ये Asian Champions Trophy में उत्तम का चौथा गोल था। 14वें मिनट में कोरिया को एक के बाद एक दो पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन भारतीय डिफेंस ने उन्हें विफल कर दिया।
🔥 Halftime Update: India 2️⃣ – 0️⃣ Korea!
Uttam Singh opens the scoring with a brilliant goal, followed by a powerful penalty corner from captain Harmanpreet Singh! 💪
Ready for a thrilling second half! 🇮🇳India 🇮🇳 2 – 0 🇰🇷 Korea
Uttam Singh 13′
Harmanpreet Singh 19′ (PC)… pic.twitter.com/o4EIm6tqVC— Hockey India (@TheHockeyIndia) September 16, 2024
दूसरे क्वार्टर में हरमन का गोल, भारत की बढ़त दोगुनी
दूसरे क्वार्टर में दोनों ही टीमों ने हमलावर रुख अपनाया। भारत ने लगातार कोरिया पर दबाव बनाए रखा और इसका असर दिखा। मैच के 19वें मिनट में भारत को एक के बाद एक दो पेनल्टी कॉर्नर मिले। यहां कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने शानदार गोलकर भारत को मैच में 2-0 की बढ़त पर ला खड़ा किया। यह हरमन का करियर में 204वां गोल था और इस Asian Champions Trophy में छठा। इसके बाद कोरिया ने भी पलटवार करने की कोशिश की लेकिन भारतीय डिफेंस ने कोरिया को मौका नहीं दिया और कोरियन खिलाड़ी 5 बार सर्किल एंट्री के बावजूद गोल नहीं कर सके। दूसरे क्वार्टर के आखिरी पलों में कोरिया को गोल करने का आसान मौका मिला लेकिन गोलकीपर सूरज करकेरा ने इसे विफल कर दिया। दूसरा क्वार्टर समाप्त होने तक मैच में भारत की बढ़त 2-0 हो चुकी थी।
ACT 2024 : कोरिया को भी मात, अब पाकिस्तान से होगी भारत की भिड़ंत
तीसरे क्वार्टर में हरमन-जरमन का कमाल
तीसरे क्वार्टर की शुरूआत भी कोरिया ने तेज तर्रार शुरुआत की लेकिन पहला मूव भारत ने बनाया। क्वार्टर के दूसरे मिनट में ही भारतीय खिलाड़ियों ने सर्किल एंट्री की और सुमित के पास पर जरमनप्रीत सिंह ने शानदार फील्ड गोलकर भारत की बढ़त को 3-0 कर दिया। कुछ ही पलों के बाद कोरिया को इस क्वार्टर का पहला पेनल्टी कॉर्नर मिला और तीसरे मिनट में ही कोरिया ने भारत के खिलाफ पहला गोल दागकर स्कोर लाइन को 3-1 पर पहुंचा दिया। क्वार्टर के 8वें मिनट में भारत ने एक और शानदार मूव बनाया लेकिन आखिरी पलों में राजकुमार पाल का शॉट कोरियन खिलाड़ी की स्टिक से डिफलेक्ट होकर डी से बाहर चला गया। इस क्वार्टर में भारत की डिफेंस को कुछ ज्यादा मेहनत करनी पड़ी लेकिन कोरिया को ज्यादा मौके भारतीय खिलाड़ियों ने नहीं दिए। तीसरा क्वार्टर समाप्त होने से महज एक सेकंड पहले कोरियन गोलकीपर को यलो कार्ड थमा दिया गया और भारत को पेनल्टी कॉर्नर दिया गया। यहां पर कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने एक बार फिर कमाल दिखाया और शानदार गोल दागकर भारत को मैच में 4-1 से आगे कर दिया। यह हरमनप्रीत का Asian Champions Trophy में 7वां गोल रहा।