Home sports FIFA 2022 FIFA WC 2022: आज धमाकेदार 4 मैच, जीत से खाता खोलने उतरेंगे...

FIFA WC 2022: आज धमाकेदार 4 मैच, जीत से खाता खोलने उतरेंगे अर्जेंटीना-फ्रांस और पोलैंड

0
Fifa World Cup 2022 Today Schedule Argentina vs Saudi Arabia, France vs AUstralia Denmark vs Poland

दोहा। FIFA WC 2022 जीतने की प्रबल दावेदार अर्जेंटीना की टीम आज मैदान पर उतरेगी। ग्रुप-सी में उसका मुकाबला अपेक्षाकृत कमजोर कही जाने वाली सऊदी अरब की टीम से होगा। लगातार 36 मैचों से अजेय अर्जेंटीना की टीम के पास धमाकेदार शुरुआत करने का मौका होगा। इस मुकाबले में सबकी नजर दुनिया के सर्वकालिक महान खिलाडिय़ों में एक लियोनल मेसी पर होगी।

FIFA WC 2022 में मेसी के अलावा आज युवा स्टार फ्रांस के किलियन एम्बापे और गोल मशीन पोलैंड के रॉबर्ट लेवानडॉस्की भी उतरेंगे। फ्रांस का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा। वहीं, डेनमार्क के सामने ट्यूनिशिया और मैक्सिको के सामने पोलैंड की चुनौती होगी।

मेसी की फिटनेस पर सबकी नजर

कप्तान मेसी की फिटनेस को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। मेसी ने टीम से अलग अभ्यास किया था। अर्जेंटीना फुटबाल संघ का कहना है कि मेसी की मांसपेशियों में हल्के थकान के संकेत हैं। ऐसे में यह देखना होगा क्या मेसी पूरे 90 मिनट सऊदी अरब के खिलाफ खेलेंगे या नहीं। सऊदी अरब की टीम बेशक क्वालिफाइंग मुकाबलों में आसानी के साथ FIFA WC 2022 का टिकट पाने में सफल रही है, लेकिन इस स्तर पर उन्हें अंतिम-16 में पहुंचने के लिए कड़ा संघर्ष करना होगा।

USA vs Wales: गैरेथ बेल की पेनल्टी ने छीनी अमेरिका से जीत, मैच 1-1 से ड्रॉ

इस बार पहला मैच जीतना चाहेगी अर्जेंटीना की टीम

अर्जेंटीना को पिछली बार विश्व कप में आइसलैंड ने 1-1 से बराबरी पर रोक लिया था। मेसी ने गोल करने का आसान मौका गंवाया था। FIFA WC 2022 में अर्जेंटीना टीम जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी। मेसी ने हाल में एक इंटरव्यू में कहा था कि मुझे ध्यान है कि मैंने मिस किया था और हमने ड्रॉ खेला था। पहला मैच हमेशा महत्वपूर्ण होता है। अगर हम सऊदी अरब के साथ पूरे तीन अंक लेकर दूसरे मैच में मैक्सिको के खिलाफ उतरेंगे तो अलग स्थिति होगी।

निशाने पर इटली के अजेय रहने का रिकॉर्ड

अर्जेंटीना ने पिछले साल कोपा अमेरिका कप जीता था, जोकि 28 साल में देश की पहली बड़ी ट्रॉफी थी। सबसे ज्यादा 37 मैचों में अजेय रहने का रिकॉर्ड इटली का है और अर्जेंटीना उसकी बराबरी से एक मैच दूर है। कोच स्कोलानी ने टीम को बेहद संतुलित बनाने में मदद की है। निश्चित रूप से निगाह मेसी पर होंगी जिन पर इस बार अपनी कप्तानी में अर्जेंटीना को FIFA WC 2022 दिलाने की बड़ी जिम्मेदारी है।

Senegal vs Netherlands: उलटफेर से बचा नीदरलैंड, सेनेगल को 2-0 से हराया

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभियान शुरू करेगा चैंपियन फ्रांस

चोटिल करीम बेंजेमा की गैरमौजूदगी के बावजूद गत चैंपियन फ्रांस की अग्रिम पंक्ति काफी मजबूत है। लेकिन, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मंगलवार को यहां FIFA WC 2022  के ग्रुप डी मैच में टीम को मिडफील्ड की कमजोरियों से उबरना होगा। अधिकांश टीम किलियन एम्बापे, एंटोनी ग्रिजमैन या ओलिवर गिरूड को अपनी अग्रिम पंक्ति में शामिल करेंगी। फिर अगर ये तीनों किसी टीम का हिस्सा हों तो फिर सोने पर सुहागा है। इन तीनों ने मिलकर फ्रांस के लिए 119 अंतरराष्ट्रीय गोल दागे हैं जबकि उनकी गति, अनुभव और कौशल का भी कोई जवाब नहीं है।

मिडफील्ड में खलेगी पोग्बा की कमी

फ्रांस के कोच डिडिएर डेसचैम्प्स को मिडफील्ड में चोटिल एनगोलो कांते और पॉल पोग्बा की कमी खल रही है जो 2018 की टीम का हिस्सा थे। फ्रांस के लिए 91 मैच खेलने वाले पोग्बा ने अपने 11 गोल में से एक गोल क्रोएशिया के खिलाफ फाइनल में टीम की 4-2 की जीत के दौरान दागा था। पोग्बा की फॉर्म में पिछले विश्व कप के बाद से उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। टीम को हालांकि इस FIFA WC 2022 में कांते की कमी अधिक खलेगी जिन्होंने टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है।

Fifa World Cup: हार के साथ ही कतर ने बदल दिया फीफा का 92 साल का इतिहास

FIFA WC 2022 में आज के चार मैच कब और कहां

अर्जेंटीना बनाम सऊदी अरब: लुसैल स्टेडियम, दोपहर 3.30 बजे

डेनमार्क बनाम ट्यूनिशिया: एजुकेशन सिटी स्टेडियम, शाम 6.30 बजे

मैक्सिको बनाम पोलैंड: स्टेडियम 974, रात 9.30 बजे

फ्रांस बनाम ऑस्ट्रेलिया: अल-जैनब स्टेडियम, रात 12.30 बजे

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version