IND vs NZ: बारिश के कारण टाई हुआ तीसरा मैच, भारत ने सीरीज 1-0 से जीती

0
628
IND vs NZ 3rd T20 declared tied due to rain, Live Cricket Score, India won Series by 1-0
Advertisement

नेपियर। IND vs NZ सीरीज का बारिश से बाधित तीसरा टी20 मुकाबला टाई हो गया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवर्स में 160 रन बनाए थे। 161 रनों का लक्ष्य लेकर उतरी भारतीय टीम 9 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 75 रन बना चुकी थी कि बारिश के कारण मैच रोकना पड़ा। डकवर्थ-लुईस नियम के तहत उस समय भारत को मैच जीतने के लिए 76 रनों की जरूरत थी लेकिन स्कोर 75 रन अर्थात बराबरी पर था। ऐसे में जब बारिश के कारण मैच आगे नहीं खेला जा सका तो उसे डकवर्थ-लुईस नियम के तहत टाई घोषित कर दिया गया। इसी के साथ भारत ने सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली है। भारत ने IND vs NZ सीरीज का दूसरा मुकाबला 65 रनों से जीता था, जबकि पहला मैच भी बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था।

भारत की खराब शुरूआत, नहीं चले सूर्यकुमार भी 

न्यूजीलैंड के दिए 161 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत बेहद ही खराब रही। पहले 3 ओवर में महज 23 रनों के स्कोर तक भारत ने सलामी जोड़ी के साथ ही 3 विकेट गंवा दिए थे। ईशान किशन 10, ऋषभ पंत 11 और श्रेयस अय्यर पवेलियन लौट चुके थे। अय्यर तो पहली ही गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे और खाता भी नहीं खोल सके। इसके बाद बारिश की संभावना के चलते सूर्यकुमार यादव और कप्तान हार्दिक पटेल ने तेजी से रन बटोरना शुरू किया। लेकिन 60 रन के स्कोर पर भारत को सबसे बड़ा झटका लगा। सूर्यकुमार यादव ईष सोढ़ी की गेंद पर ग्लेन फिलिप्स को अपना कैच थमा बैठे। सूर्या ने महज 13 रन ही बनाए।

पंत ने फिर किया निराश

भारत की ओपनर जोड़ी ने IND vs NZ तीसरे टी20 में भी निराश ही किया। भारत ने पहला विकेट इंशात किशन के रूप में गंवाया। इशांत किशन दूसरे ओवर में दस रन बनाकर मिल्ने की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद तीसरे ही ओवर में ऋषभ पंत महज 11 रनों के निजी स्कोर पर टिम साउदी का शिकार हुए। ऋषभ पंत लगातार बल्लेबाज के तौर पर निराश कर रहे है लेकिन फिर भी उन्हें लगातार मौका दिए जाने पर सवाल खड़े होने लगे है।

न्यूजीलैंड ने 14 रन बनाने में ही गंवाए 7 विकेट

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड 19.4 ओवर में 160 रन ही बना सकी। IND vs NZ मैच में कीवी बल्लेबाजी मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह के आगे ढह गई। एक वक्त कीवी टीम ने 17वें ओवर में तीन विकेट गंवाकर 146 रन बनाए थे। इसके बाद सिराज और अर्शदीप ने कहर बरपाया। आखिरी 14 रन बनाने यानी 146 से 160 रन तक पहुंचने में न्यूजीलैंड ने सात विकेट गंवा दिए। भारत के लिए अर्शदीप और सिराज दोनों ने चार-चार विकेट लिए।

IND vs NZ: तीसरे टी20 से पहले न्यूजीलैंड को बड़ा झटका, ये दिग्गज टीम से बाहर

शुरुआती झटके बाद कॉन्वे और ग्लेन फिलिप्स ने पारी को संभाला

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत खराब रही थी। अर्शदीप सिंह ने पारी के दूसरे ओवर में न्यूजीलैंड को पहला झटका दिया। उन्होंने फिन एलेन को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। एलेन तीन रन बना सके। इसके बाद मार्क चैपमैन को सिराज ने अर्शदीप के हाथों कैच कराया। चैपमैन 12 रन बना सके। IND vs NZ मैच में डेवोन कॉन्वे और ग्लेन फिलिप्स ने इसके बाद न्यूजीलैंड की पारी संभाली। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 63 गेंदों में 86 रन की साझेदारी निभाई। कीवी टीम ने 16वें ओवर में दो विकेट गंवाकर 130 रन बना लिए थे। कॉन्वे और फिलिप्स दोनों ने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का आठवां अर्धशतक लगाया।

सिराज की गेंदबाजी के आगे ढहा कीवी बल्लेबाजी क्रम

IND vs NZ मैच में एक समय कीवी टीम 200 रन की ओर बढ़ती दिख रही थी। तभी सिराज ने 16वें ओवर में फिलिप्स को आउट कर पहले तो साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद कीवी टीम उबर नहीं सकी। फिलिप्स ने 33 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्कों की मदद से 54 रन बनाए। इसके बाद अगले 30 रन बनाने में कीवी टीम ने आठ विकेट गंवा दिए। 17वें ओवर में अर्शदीप ने कॉन्वे को पवेलियन भेजा। वह 49 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के की मदद से 59 रन बना सके। 18वें ओवर में सिराज ने न्यूजीलैंड को दो झटके दिए। उन्होंने पहले जेम्स नीशम (0) को पंत के हाथों कैच कराया। फिर मिचेल सैंटनर (1) को चहल के हाथों कैच कराया।

अर्शदीप हैट्रिक से चूके, लेकिन तीन गेंदों में मिले 3 विकेट

19वें ओवर में अर्शदीप ने दो विकेट झटके। उन्होंने इस ओवर की पहली गेंद पर डेरिल मिचेल को पंत के हाथों कैच कराया। मिचेल 10 रन बना सके। इसके बाद दूसरी गेंद पर ईश सोढ़ी को बोल्ड किया। IND vs NZ मैच में सोढ़ी खाता नहीं खोल सके। ओवर की तीसरी गेंद पर एडम मिल्ने रन आउट हो गए। सिराज के डायरेक्ट हिट ने मिल्ने को पवेलियन भेजा। 20वें ओवर की चौथी गेंद पर हर्षल पटेल ने कप्तान टिम साउदी को बोल्ड कर न्यूजीलैंड की पारी को 160 रन पर समेट दिया। सिराज ने चार ओवर में 17 रन देकर चार विकेट झटके। यह टी20 में उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here