ICC Women’s World Cup Qualifier 2021 का मेजबान होगा जिंबाब्वे

0
460
Advertisement

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने गुरुवार को महिला विश्व कप क्वालीफायर 2021 (ICC Women’s World Cup Qualifier 2021) जिंबाब्वे में 21 नवंबर से 5 दिसंबर तक आयोजित करने का ऐलान किया है। महिला विश्व कप के लिए कुल तीन क्वालीफायर की घोषणा की गई है। इनके शेड्यूल की घोषणा भी जल्द कर दी जाएगी। आइसीसी महिला विश्व कप 2022 का आयोजन न्यूजीलैंड में 4 मार्च से 3 अप्रैल तक होगा। क्वालीफायर से आने वाली टीमें पहले ही आइसीसी महिला चैंपियनशिप से क्वालीफाई कर चुकी पांच टीमों से जुड़ेंगी ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, दक्षिण अफ्रीका और मेजबान न्यूजीलैंड ये टीमें हैं।

T20 World Cup 2021 के लिए आस्ट्रेलियाई टीम घोषित

तीसरे चक्र में टीमों की संख्या 8 से 10 हो जाएगी 

ICC Women’s World Cup Qualifier 2021 के तीन क्वालीफायर और अगली दो टीमें आइसीसी वुमंस चैंपियनशिप में पिछली बार की टॉप -5 टीमों के साथ अपना स्थान सुनिश्चित करेंगी। इससे आइसीसी महिला चैंपियनशिप की तीसरे चक्र में टीमों की संख्या आठ से 10 हो जाएगी। आइसीसी हेड आफ इवेंट्स क्रिस टेटली ने आइसीसी की एक रिलीज में कहा, ‘आइसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर हमारे कैलेंडर में एक अत्यंत महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है। यह न केवल टीमों को विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने का अवसर देता है, बल्कि इससे आइसीसी महिला चैंपियनशिप के अगले चरण में अंतिम दो प्रतिभागी भी निर्धारित होंगे।’

Cincinnati Tennis open 2021:बडोसा-जबेर ने किया बड़ा उलटफेर

जिंबाब्वे करेगा क्वालीफायर मैचों की मेजबानी  

टेटली ने कहा, ‘मुझे यकीन है कि हरारे दिलचस्प मुकाबलों का साक्षी बनेगा। जिंबाब्वे क्रिकेट को टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए सहमत होने के लिए धन्यवाद और इस महत्वपूर्ण आयोजन के लिए टीमों को उनकी तैयारी के लिए शुभकामनाएं।’ टूर्नामेंट के पांचवें सत्र में बांग्लादेश, आयरलैंड, नीदरलैंड, पाकिस्तान, पापुआ न्यू गिनी, श्रीलंका, थाईलैंड, संयुक्त राज्य अमेरिका, वेस्टइंडीज और जिंबाब्वे की टीमें हिस्सा लेंगी।

Basketball: सैक्रामेंटो किंग्स ने जीता NBA का खिताब, प्रिंसपाल सिंह ने रचा इतिहास

हम तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे

जिंबाब्वे क्रिकेट के अध्यक्ष तवेंगवा मुकुहलानी ने कहा, ‘ICC Women’s World Cup Qualifier 2021 की मेजबानी करने की अनुमति देने के लिए आइसीसी बोर्ड को धन्यवाद। हम इस प्रतिष्ठित वैश्विक आयोजन की तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here