Home Cricket युजवेंद्रा चहल के माता-पिता CORONA संक्रमित 

युजवेंद्रा चहल के माता-पिता CORONA संक्रमित 

0

नई दिल्ली। टीम इंडिया के स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्रा सिंह चहल के माता-पिता कोरोना (CORONA) संक्रमित पाए गए हैं। चहल के माता-पिता की इस स्थिति के बारे में उनकी पत्नी धनश्री वर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए दी। इसमें युजवेंद्रा चहल के पिता की हालत ज्यादा खराब है और इसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

Corona प्रभावितों के लिए विराट और अनुष्का ने जुटाए 11 करोड़ रुपए

धनश्री ने इंस्टाग्राम के जरिए दी जानकारी 

धनश्री वर्मा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के माध्यम से बताया कि, मेरे सास और ससुर CORONA पॉजिटिव हो गए हैं और दोनों में ही गंभीर लक्षण हैं। मेरे ससुर को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जबकि, सास का इलाज घर पर ही कराया जा रहा है। उन्होंने आगे लिखा कि, मैं अस्पताल में थी और मैंने देखा है कि, हालात कितने खराब हैं। मैं पूरा ध्यान रख रही हूं, लेकिन आप सब घर पर ही रहें और अपने परिवार का पूरा ख्याल रखें।

ICC Test Team Rankings: भारतीय टीम टॉप पर कायम, न्यूजीलैंड दूसरे नंबर पर

धनश्री के मां और भाई हुए ठीक 

गौरतलब है कि इससे पहले धनश्री वर्मा की मां और भाई भी CORONA पॉजिटिव हो गए थे और वो इस समय बायो-बबल में थीं। इसके बारे में धनश्री वर्मा ने कहा था कि, वो काफी मुश्किल और चुनौती वाली समय था। मेरा भाई और मेरी मां कोविड पॉजिटिव पाए गए थे। मैं इस दौरान IPL में बायो-बबल में थी और काफी लाचार महसूस कर रही थी, लेकिन मैं फोन से उनके संपर्क में लगातार बनी हुई थी। परिवार से दूर रहना काफी मुश्किल होता है पर अच्छी बात ये है कि, वो ठीक हो गए।

CORONA का कहर, सिंगापुर ओपन को किया रद्द

CORONA से धनश्री के चाचा-चाची का हुआ था निधन

इससे पहले धनश्री वर्मा ने ये भी बताया था कि, उनके चाचा और चाची का निधन कोविड से ही हो गया था। चहल की ओर से अभी तक इसे लेकर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। युजवेंद्रा सिंह चहल इससे पहले IPL 2021 में आरसीबी की ओर से खेल रहे थे। इस लीग को भी कोविड-19 की वजह से ही स्थगित कर दिया गया था। चहल ने इस सीजन में 7 मैच खेले थे और चार विकेट भी लिए थे। चहल को इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया गया था।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version