नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान टिम पेन ने कहा कि यदि उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया की टीम इस वर्ष इंग्लैंड के खिलाफ एशेज जीत लेती है तो वे टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ देंगे। साथ ही उन्होंने स्टीव स्मिथ को अगला टेस्ट कप्तान बनाए जाने की भी बात कही है।
Corona प्रभावितों के लिए विराट और अनुष्का ने जुटाए 11 करोड़ रुपए
टिम पेन पर कप्तानी से हटने का भी दवाब
इस सीजन के शुरुआत में ही टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उनकी धरती पर टेस्ट सीरीज में शिकस्त दी थी। इसके बाद से उनकी कप्तानी को लेकर सवाल उठाए जा रहे थे। साथ ही टिम पेन पर कप्तानी से हटने का भी दवाब है। वहीं दूसरी तरफ स्टीव स्मिथ वर्ष 2018 में गेंद से छेड़छाड़ वाली घटना से पहले कंगारू टेस्ट टीम के कप्तान रह चुके हैं।
ICC Test Team Rankings: भारतीय टीम टॉप पर कायम, न्यूजीलैंड दूसरे नंबर पर
स्टीव स्मिथ को बनाय जाए अगला कप्तान
टिम पेन ने कहा कि, मैंने स्टीव स्मिथ की कप्तानी में जितना भी खेला है वह शानदार था। साथ ही उनकी तकनीक बहुत अच्छी है। उन्हें काफी कम उम्र में ही कप्तानी सौंप दी गई थी और वो उसके लिए तैयार नहीं थे। वो काफी कुछ मेरी तरह ही हैं। हालांकि जब तक मैं टीम में आया वो परिपक्व हो चुके थे और उसके बाद साउथ अफ्रीका में वो घटना हो गई। वैसे मैं इस बात का समर्थन करता हूं कि, उन्हें अगला टेस्ट कप्तान बनाया जाए। पेन ने संकेत दिए कि, अगर इस साल उनकी टीम एशेज जीत जाती है तो वो कप्तानी को अलविदा कह देंगे।
CORONA का कहर, सिंगापुर ओपन को किया रद्द
और भारत ने रच दिया इतिहास
टिम ने कहा कि, कम से कम अगले छह टेस्ट तक तो मैं कप्तान हूं । मुझे लगेगा कि समय सही है और हम एशेज में आस्ट्रेलिया को हरा देते हैं तो वह जाने का सही समय होगा। भारत के खिलाफ सीरीज के बारे में उन्होंने कहा कि वे आपका ध्यान हटाने में माहिर हैं। हम उसी में फंस गए। जैसे उन्होंने कहा कि वे गाबा नहीं जाएंगे तो हमें पता ही नहीं था कि हम कहां खेलेंगे। इससे हमारा फोकस हट गया। ऐसी अटकलें थी कि भारतीय टीम उस दौरे पर ब्रिसबेन में नहीं खेलना चाहती थी लेकिन भारत ने खेला और अंतिम दिन मैच जीतकर इतिहास रच दिया।