WTC Final: न्यूजीलैंड ने भारत को रौंद जीता खिताब

1514
Wtc final reserve day live Ind vs Nz latest update score india vs new zealand
Advertisement

साउथम्पटन। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने 8 विकेट से बाजी मारी है। आइसीसी द्वारा आयोजित पहले टेस्ट के वर्ल्ड चैंपियन बनाकर केन विलियमसन की टीम ने इतिहास रच दिया है। भारत ने दूसरी पारी में 170 रन बनाकर कीवी टीम के सामने 139 रन का लक्ष्य रखा था जिसे इस टीम ने 45.5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। कप्तान केन विलियमसन ने नाबाद 52 जबकि रॉस टेलर ने 47 रन की पारी खेलकर टीम को जीत तक पहुंचाया।

142 के स्कोर पर भारत का छठा विकेट गिरा। इस बार नील वैगनर ने रवींद्र जडेजा को 16 रन पर विकेटकीपर के हाथों कैच आउट कराया। दूसरा छोर संभालकर खेल रहे पंत ने जडेजा के साथ मिलकर 33 रन जोड़े थे। 156 के स्कोर पर टीम को 7वां झटका लगा। ऋषभ पंत 41 रन बनाकर हेनरी निकोल्स के हाथों के कैच आउट हुए। ट्रेंट बोल्ट ने उन्हें अपना दूसरा शिकार बनाया। बोल्ट ने इसी ओवर में रविचंद्रन अश्विन को पवेलियन भेजकर भारत को 8वां झटका दिया।

जेमिसन ने चटकाए दो विकेट 

रिजर्व डे में भारत ने दूसरी पारी में 2 विकेट पर 64 रन से आगे खेलना शुरू किया। टीम इंडिया 7 रन ही जोड़ सकी थी कि तीसरा विकेट भी गिर गया। काइल जेमिसन ने मैच में दूसरी बार विराट कोहली को शिकार बनाया। कोहली 13 रन बनाकर विकेटकीपर बीजे वाटलिंग के हाथों कैच आउट हुए। भारत को चौथा झटका जेमिसन ने ही 72 के स्कोर पर दिया। उन्होंने चेतेश्वर पुजारा को 15 रन पर विकेटकीपर के हाथों कैच आउट कराया। भारत का पांचवा विकेट 109 रन के स्कोर पर गिरा। ट्रेंट बोल्ट ने अजिंक्य रहाणे को 15 रन के निजी स्कोर पर विकेटकीपर के हाथो लपकवाकर पवेलियन भेजा। रविद्र जडेजा 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें नील वैगनर ने बीजे वॉटलिंग के हाथो कैच आउट कर दिया।

कॉट बी जे वॉटलिंग बोल्ड नील वैगनर

अमेरिका के ब्रेजियर Olympic ट्रॉयल में असफल

भारत ने दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर बनाए 64 रन

WTC Final मैच के पांचवें दिन मोहम्मद शमी की अगुआई में बेहतरीन प्रदर्शन के बदौलत टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड की पहली पारी 249 रनों पर समेट दिया। यानी कीवी टीम को पहली पारी के आधार पर 32 रन की बढ़त मिली। जवाब में भारत ने पांचवें दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट खोकर 64 रन बनाए हैं। भारत 32 रन आगे है और उसके 8 विकेट शेष हैं।

Wimbledon Qualifiers: दूसरे दौर में पहुंचे रामकुमार रामनाथन

रिजर्व डे पर आज मौसम दे सकता है साथ

WTC Final खिताबी मैच में अभी तक तो बारिश और खराब रोशनी नेफैन्स और दोनों टीमों को काफी परेशान किया है, लेकिन फाइनल को लेकर रखे गए रिजर्व डे यानी छठे दिन मौसम काफी अच्छा नजर आ रहा है। ऐसे में दर्शकों को अच्छा क्रिकेट का नजारा देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को बारिश की संभावना मात्र 5 प्रतिशत है, वहीं अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 7 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है।

Euro Cup 2020 : 17 साल बाद अंतिम-16 में पहुंचा डेनमार्क

ड्रॉ होने पर दोनों टीमें बनेंगी संयुक्त विजेता
WTC Final मैच में आज का आखिरी दिन है। लेकिन इस बात की उम्मीद बेहद कम है कि इस मैच में नतीजा आ सकता है। ICC पहले ही इस बात का ऐलान कर चुका है कि नतीजा न आने की सूरत में दोनों ही टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा। चैंपियन बनने वाली टीम को 16 लाख डॉलर (करीब 11.71 करोड़ रुपए) की इनामी राशि मिलेगी। वहीं, फाइनल में हारने वाली टीम को 8 लाख डॉलर (करीब 5.85 करोड़ रुपए) दिए जाएंगे। चैंपियन टीम को इनामी राशि के साथ-साथ टेस्ट चैंपियनशिप गदा भी मिलेगी। मैच में भारत की स्थिति को देखकर क्रिकेट एक्सपर्ट हर्षा भोगले ने कहा है कि भारत को अब इस मैच को बचाने पर जोर देना चाहिए और कीवी टीम को दोबारा बल्लेबाजी के लिए बुलाने से पहले कम से कम 80 ओवर खेलने चाहिए।

Share this…

Leave a Reply