Home sports Tokyo 2020 अमेरिका के ब्रेजियर Olympic ट्रॉयल में असफल

अमेरिका के ब्रेजियर Olympic ट्रॉयल में असफल

0

नई दिल्ली। 800 मीटर के  विश्व चैंपियन धावक डोनावन ब्रेजियर donavan brazier अमेरिकी ओलंपिक(Olympic) ट्रॉयल में क्वालिफाई करने से चूक गए। उनके लिए टोक्यो टिकट पाने का आखिरी अवसर था और वह अंतिम स्थान पर रहकर अपना टारगेट हासिल करने में असफल रहे।

Euro Cup 2020 : 17 साल बाद अंतिम-16 में पहुंचा डेनमार्क

मैं बेहद निराश- ब्रेजियर

तीन साल पहले दोहा में हुई विश्व चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले ब्रेजियर विजेता बने क्लायटन मर्फी (1 :43.17) से चार सेकंड पीछे रहे। ब्रेजियर ने कहा कि मैं बेहद निराश हूं, जब 200 मीटर रह गए थे तब क्लायटन आगे निकल गए और मैं उन्हें टक्कर नहीं दे सका। मैं कोई बहाना नहीं बनाना चाहता। मैं इस निराशा से उबर जाऊंगा।

Euro Cup 2020: इन दो टीमों के खिलाड़ी पाए गए कोरोना संक्रमित

दूसरे स्थान पर रहे इसाह जेवेट

Olympic ट्रायल में जब क्लायटन ने उन्हें पछाड़ा तो उन्हें पूरा जोर लगाने की कोशिश की लेकिन लगा कि उनके पांव ने जवाब दे दिया। कमेंट्री कर रहे एटो बोल्टन चिल्लाए ब्रेजियर मुश्किल में हैं। दूसरा और तीसरा स्थान क्रमश: इसाह जेवेट (1: 43. 85) और ब्रायस होपेल (1: 44.14) को मिला।

Neeraj Chopra ने यूरोपियन टूर पर जीता दूसरा गोल्ड

Olympic में मेडल के दावेदार माने जा रहे थे ब्रेजियर

दो साल पहले अमेरिका के वर्ष के श्रेष्ठ एथलीट बने ब्रेजियर को टोक्यो ओलंपिक (Olympic) में पदक का दावेदार माना जा रहा था। कई कंपनियां उन पर अभियान चला रही थी। प्रसारणकर्ता उन पर वृत्तचित्र तैयार कर रहे लेकिन सब फिनिश। अब उन्हें अगले चार साल का इंतजार करना होगा।

पोल वाल्ट में नीलसन ने कटाया टिकट 
इसके अलावा Olympic ट्रायल में क्रिस नीलसन ने 5.9 मीटर (19 फीट 4.25 इंच) के साथ पोल वाल्ट स्पर्धा के साथ टोक्यो का टिकट कटा लिया। ओलंपिक क्वालिफिकेशन 5.8 मीटर था। विश्व चैंपियन और रियो डि जेनेरियो में हुए पिछले ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले पोल वॉल्टर सैम केंड्रिक्स ने अपने दूसरे ओलंपिक का टिकट कटा लिया है। जबकि तिहरी कूद में दो बार के ओलंपिक रजत पदक विजेता विल क्लाय ने 17.21 मीटर के साथ स्पर्धा जीत ली।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version