WTC Finel : साउथैम्पटन का आसमान साफ, आज टेस्ट के दूसरे दिन होगा टॉस

818
Advertisement

नई दिल्ली। इंग्लैंड के साउथैम्पटन से क्रिकेट फेंस के लिए एक अच्छी खबर आई है। आज आसमान साफ है और WTC Finel मैच को नियमित समय से कार्यक्रम के अनुसार शुरू किया जा सकता है। ICC के पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (World Test Championship Finel) में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने सामने हैं। मैच के पहले दिन बारिश की वजह से पूरे दिन का खेल खराब हो गया। एक भी गेंद नहीं डाली जा सकी। यहां तक कि टॉस भी कराना संभव नहीं हुआ। अब दूसरे दिन टॉस होगा और खेल शुरू होने की संभावना है।

क्या इंग्लैंड के खिलाफ भारत की पारी की हार टाल पाएंगी Shafali Verma

उम्मीद है मैच निर्धारित समय पर शुरू हो सकेगा

भारत और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 18 से 22 जून के बीच इंग्लैंड के साउथैम्पटन में खेला जाना तय किया गया था। इस मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों के अंदर काफी उत्साह था लेकिन पहले दिन बारिश ने एक भी गेंद नहीं होने दिया। अब19 जून को दूसरे दिन मौसम मेहबान नजर आ रहा है और उम्मीद की जा रही है कि टॉस के साथ-साथ मैच भी सही वक्त पर शुरू किया जा सकेगा।

RIP Milkha Singh: कोरोना ने देश से छीना फ्लाइंग सिख, राष्ट्रपति-पीएम ने दी भावुक विदाई

2.30 बजे होगा टॉस और 3 बजे शुरू होगा मैच 

साउथैम्पटन में धूप खिली हुई है और आसमान भी साफ है। सूत्रों के अनुसार टॉस 2.30 मिनट के करीब किया जाएगा। मैच 3 बजे शुरू किया जाएगा। ICC ने इस मैच के लिए पहले ही एक दिन रिजर्व में रखा था। बारिश की वजह से यदि मैच के ओवर बर्बाद होते हैं तो इस रिजर्व रखे दिन को भी मैच के बचे हुए ओवर को कराने का फैसला लिया गया था। अब मैच का पूरा एक दिन बर्बाद होने के बाद दूसरे दिन से ही खेल की शुरुआत मानी जाएगी।

RIP Milkha Singh: महान एथलीट ‘फ्लाइंग सिख’ मिल्खा सिंह का निधन

BCCI की ओर से ट्वीट कर साझा की गई थी जानकारी

Share this…

Leave a ReplyCancel reply