WPL Auction: स्मृति मंधाना पर बरसे करोड़ों, मुंबई ने हरमनप्रीत को लिया साथ

0
513
WPL Auction 2023 Smriti Mandhana Harmanpreet Kaur Most Expensive Players, Women’s Premier League
Advertisement

मुंबई। WPL Auction: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी मुंबई में चल रही है। टूर्नामेंट की शुरुआत चार मार्च को होगी। फाइनल मुकाबला 26 मार्च को खेला जाएगा। सभी मैच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम और मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेले जाएंगे। नीलामी के लिए 448 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। नीलामी में पांच टीमें भाग ले रही हैं। गुजरात जाएंट्स, दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैगलोर और यूपी वॉरियर्स की टीमें नीलामी में हिस्सा ले रही हैं। सभी टीमों को नीलामी में खर्च करने के लिए कुल 12-12 करोड़ रुपये मिले हैं।

मंधाना पर हुई पैसों की बारिश

WPL Auction में सबसे पहले भारत की ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना पर बोली लगी। उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 3.4 करोड़ रुपये में खरीदा। उनके लिए मुंबई इंडियंस और आरसीबी में जबरदस्त भिड़ंत हुई। आरसीबी ने अंत में बाजी मारी।

एश्ले गार्डनर के लिए गुजरात ने खोला खजाना

गुजरात टाइटंस ने ऑस्ट्रेलिया की खिलाड़ी एश्ले गार्डनर के लिए खजाना खोल दिया। उन्होंने WPL Auction में इस खिलाड़ी को 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा है। गुजरात ने यूपी वॉरियर्स और मुंबई इंडियंस को नीलामी में गार्डनर के लिए हराया।

Women T20 WC: महिला टीम ने जीता ‘किंग कोहली’ का दिल, लिखा खास संदेश

स्कीवर को मुंबई और दीप्ति को यूपी ने खरीदा

इंग्लैंड की कप्तान नटाली स्कीवर को गार्डनर के बराबर पैसे मिले। उन्हें मुंबई इंडियंस ने WPL Auction में 3.20 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। दूसरी ओर, यूपी वॉरियर्स ने भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को यूपी वॉरियर्स ने 2.60 करोड़ रुपये में खरीदा।

5वें सेट में रिचा घोष मुंबई, तो यस्तिका बेंगलुरू के साथ जुड़ीं

5वें सेट में 8 खिलाड़ियों पर बोली लगी। इसमें से 5 अनसोल्ड रहीं। विकेटकीपर्स के इस सेट में रिचा घोष को RCB ने 1.9 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ा। जबकि यस्तिका भाटिया पर मुंबई ने सबसे ज्यादा 1.5 करोड़ रुपए की बोली लगाई। वहीं, एलीसा हिली 70 लाख रुपए में यूपी की टीम से जुड़ीं। इस सेट की अनसोल्ड खिलाड़ियों में बेर्नाडीना बेजूडेनहॉट, तानिया भाटिया, एमी जोन्स, अनुष्का संजीवनी और सुष्मा वर्मा के नाम हैं।

हरमनप्रीत कौर को मुंबई ने खरीदा

स्मृति मंधाना को खरीदने से चूकने वाली मुंबई इंडियंस ने भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को खरीद लिया। मुंबई ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और यूपी वॉरियर्स को हराते हुए हरमनप्रीत कौर को 1.80 करोड़ रुपये में खरीदा।इंग्लैंड की ऑलराउंडर सोफी एक्लेस्टोन को हरमनप्रीत कौर के बराबर पैसे मिले। एक्लेस्टोन को यूपी वॉरियर्स ने 1.80 करोड़ रुपये में खरीदा।

IND vs AUS: बीसीसीआई का बड़ा फैसला, धर्मशाला नहीं अब इंदौर में खेला जाएगा तीसरा टेस्ट

एलिस पैरी को आरसीबी ने खरीदा

ऑस्ट्रेलिया की स्टार ऑलराउंडर एलिस पैरी को WPL Auction में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 1.7 करोड़ रुपये में खरीद लिया। एलिस के लिए दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी में जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली। दिल्ली की टीम ने 1.60 करोड़ की बोली लगाकर अपना नाम वापस ले लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here