World Cup Qualifier: विश्व कप की रेस से बाहर हुआ वेस्ट इंडीज, स्कॉटलैंड ने 7 विकेट से हराया

424
Pic Credit: @ICC
Advertisement

हरारे। World Cup Qualifier के सुपर सिक्स के तीसरे मुकाबले में स्कॉटलैंड ने वेस्ट इंडीज को 7 विकेट से हरा दिया है। वन-डे इतिहास में यह स्कॉटलैंड की वेस्ट इंडीज पर पहली जीत है। इसी हार के साथ अब वेस्ट इंडीज की विश्व कप खेलने की ख्वाहिश भी समाप्त हो गई है। हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए इस मुकाबले में वेस्ट इंडीज की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 43.5 ओवर में सिर्फ 181 रन पर ऑलआउट हो गई थी। जावब में स्कॉटलैंड की टीम ने इस साधारण से लक्ष्य को 43.3 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। यह वेस्ट इंडीज की टूर्नामेंट में 5 मैचों में तसरी हार है। वहीं, स्कॉटलैंड की यह टूर्नामेंट में 5 मैचों में चौंथी जीत है।

Cricket World Cup 2023: टूर्नामेंट से पहले सुरक्षा जांच का जायजा लेगी PCB, भेजेगी इन्वेस्टिगेशन टीम

करैबियाई बल्लेबाजों का शर्मनाक प्रदर्शन

World Cup Qualifier में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्ट इंडीज की टीम ने इस मैच में बहुत साधारण प्रदर्शन किया। टीम ने अपने पहले 6 विकेट सिर्फ 81 रन पर ही गवां दिया थे। इसके बाद 7वें नंबर पर खेलने आए जेसन होल्डर ने रोमारियो शेफर्ड के साथ मिलकर 96 गेंदों में 77 रन जोड़कर टीम को बड़ी मुसीबत से निकाला। होल्डर ने 79 गेंदों में सर्वाधिक 45 रन तथा रोमारियो ने 43 गेंदों में 36 रन बनाए। स्कॉटलैंड की ओर से ब्रेंडन मैक्मूलन ने 9 ओवर में रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। इसके अलावा क्रिस सोल, क्रिस ग्रीव्स और मार्क वॉट ने 2-2 विकेट प्राप्त किये।

Vitality T20 Blast: पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी ने रचा इतिहास, पहले ओवर में लिए चार विकेट; दो बार हैट्रिक से चूके

मैथ्यू और मैक्मूलन की मैच विजय साझेदारी

World Cup Qualifier 182 रन के छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरे स्कॉटलैंड के बल्लेबाजों ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया। क्रिस्टोफर मैकब्राइड के रूप में पहला विकेट गिरने के बाद ओपनर मैथ्यू क्रॉस ने ब्रेंडन मैक्मूलन के साथ मिलकर 176 गेंदों में 125 रन की साझेदारी कर टीम को जीत के करीब ला दिया। मैक्मूलन ने 106 गेंदों में 79 रन तथा क्रॉस ने 107 गेंदों में नाबाद 74 रन बनाए। वेस्ट इंडीज की ओर से जेसन होल्डर, अकेल हौसेन और रोमारियो शेफर्ड ने 1-1 विकेट प्राप्त किये।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply