Home Cricket World Cup 2023: आज श्रीलंका-बांग्लादेश में बराबरी का मुकाबला, ऐसी होगी प्लेइंग...

World Cup 2023: आज श्रीलंका-बांग्लादेश में बराबरी का मुकाबला, ऐसी होगी प्लेइंग XI

0
World cup 2023 sl vs ban match day, Srilanka eyeing for 3rd win, updates and records, playing xi

दिल्ली। World Cup 2023 का 38वां मुकाबला आज श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच दोपहर 2:00 बजे से शुरू होगा। टॉस मैच से आधे घंटे पहले यानी 1:30 बजे होगा।  सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी बांग्लादेश जीत हासिल कर 2025 में होने वाली ICC चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालिफाई करना चाहेगी। वहीं सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए श्रीलंका को हर हाल में जीत चाहिए। हारने की स्थिति में टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगी। श्रीलंका 7 मैच में 2 जीत के साथ 4 पॉइंट्स लेकर पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर है। वहीं, बांग्लादेश के 7 मैच में एक जीत के साथ 2 पॉइंट्स हैं और वो 9वें नंबर पर है।

Virat Kohli ने जन्मदिन पर जड़ा 49वां शतक, क्या वर्ल्ड कप में पूरा करेंगे अर्धशतक!

हेड-टु-हेड में भारी रहा श्रीलंका

वनडे वर्ल्ड कप में दोनों के बीच अब तक कुल 4 मैच खेले गए। तीन में श्रीलंका को जीत मिली। जबकि एक मैच बारिश के कारण बेनतीजा भी रहा। वनडे में दोनों टीमों के बीच 53 मुकाबले खेले गए। 42 में श्रीलंका और 9 में बांग्लादेश को जीत मिली। 2 मैच नो रिजल्ट भी रहे। दोनों आखिरी बार इसी साल सितंबर में एशिया कप के दौरान श्रीलंका में ही भिड़े थे। इस मैच में श्रीलंका को 21 रन से जीत मिली थी। World Cup 2023 में श्रीलंका 7 मैच में 2 जीत के साथ 4 पॉइंट्स लेकर पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर है।

World Cup 2023: भारत ने उतारी साउथ अफ्रीका की खुमारी, 243 रनों से रौंदा

दोनों टीमों के टॉप परफॉर्मर्स

World Cup 2023 में बांग्लादेश की ओर से महमूदुल्लाह रियाद ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने छह मैचों में 274 रन बनाए हैं। उनके नाम एक शतक और अर्धशतक है। वहीं बॉलिंग में मेहदी हसन मिराज ने सबसे ज्यादा 9 विकेट लिए हैं। श्रीलंका की ओर से सदीरा समरविक्रमा ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 331 रन बनाए हैं। वह टीम की ओर से टूर्नामेंट के टॉप रन स्कोरर हैं। उनके नाम 7 मैचों में एक शतक है। दिलशान मदुशंका 18 विकेट के साथ टीम के टॉप बॉलर हैं।

भारत के सबसे बड़े सितारे Virat Kohli का जन्मदिन आज, देखें उनके कुछ अनोखे रिकॉर्ड्स

प्रदुषण की वजह से दोनों टीमों ने प्रैक्टिस नहीं की

World Cup 2023 में श्रीलंका ने शनिवार, 4 नवंबर को दिल्ली में वायु प्रदुषण की वजह से प्रैक्टिस नहीं करने का फैसला किया। इससे पहले शुक्रवार को बांग्लादेश ने भी पॉल्यूशन के कारण ही नेट प्रैक्टिस नहीं की थी।

World Cup 2023: पाक ने बिगाड़े सेमीफाइनल के समीकरण, चौथे स्थान के लिए न्यूजीलैंड-अफगान टीम से टक्कर

अरुण जेटली स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार साबित होती है। हालांकि वर्ल्ड कप में यहां काली मिट्टी की पिचों पर बल्लेबाजों को खूब मदद मिल रही है। यहां World Cup 2023 के अब तक 4 मुकाबले खेले गए हैं, आज पांचवां और आखिरी मैच खेला जाएगा। दिल्ली में अब तक 30 वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 15 और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 14 मैच जीते हैं। पहली पारी का औसत स्कोर यहां 245 रन है।

World Cup 2023: इंग्लैंड वर्ल्ड कप से बाहर, ऑस्ट्रेलिया ने 33 रन से दी मात

World Cup 2023 में आज के मैच की दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

श्रीलंका: कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर), पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, एंजलो मैथ्यूज, दुषन हेमंथ, महीश तीक्षणा, कसुन रजिथा, दुष्मंथा चमीरा और दिलशान मदुशंका।

बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), तंजिद हसन तमीम, लिट्टन दास, नजमुल हुसैन शांतो, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह रियाद, तौहीद हृदॉय, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम और मुस्तफिजुर रहमान।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version