World Cup 2023: आज क्वालीफायर मुकाबले में मजबूत श्रीलंका का सामना करेगी टीम यूएई

0
78
World Cup 2023 Group b qualifier match 3 sl vs uae, updates and records, prediction and possible playing xi
Advertisement

बुलावायो। World Cup 2023: भारत में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप के लिए आयोजित किए जाने वाले क्वालिफायर्स में आज का पहला मुकाबला श्रीलंका और यूनाइडेट अरब अमीरात के बीच खेला जाएगा। मैच का आयोजन जिम्बाब्वे के क्विंन्स स्पोर्ट्स क्लब में किया जाना है। मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 12.30 बजे से होगी। क्वालीफायर मैचों से पहले श्रीलंका ने हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज 2-1 से जीती थी। दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस और वानिन्दु हसरंगा जैसे खिलाड़ी मैच में देखने वाले प्रमुख खिलाड़ी होंगे। दूसरी ओर, यूएई वेस्टइंडीज के हाथों हालिया एकदिवसीय श्रृंखला हार के आ रहा है। कागजों पर श्रीलंकाई टीम काफी मजबूत नजर आ रही है। लेकिन, यूएई भी इस मैच में अपना दम दिखाना चाहेगी।

IND vs WI: चौकाने वाले आंकड़े, इंडीज के खिलाफ टेस्ट शतकों के मामले में सचिन-विराट से आगे अश्विन

श्रीलंकाई टीम मजबूत लेकिन दम दिखाना चाहेगी यूएई

दासुन शनाका की कप्तानी वाली श्रीलंका के पास मजबूत टीम है। 1996 के चैंपियन क्वालीफायर मैच जीतकर World Cup 2023 की शानदार शुरुआत करना चाहेंगे। उन्होंने हाल ही में द्विपक्षीय एकदिवसीय श्रृंखला में अफगानिस्तान को 2-1 से हराया। श्रीलंका ने मथीशा पथिराना को भी अपनी टीम में शामिल किया। बहुत कुछ वानिंदु हसरंगा और महेश ठीकशाना पर भी निर्भर करेगा, जो सीमित ओवरों के क्रिकेट में उनके लिए शानदार रहे हैं। दूसरी ओर, यूएई को हाल ही में तीन मैचों की श्रृंखला में वेस्टइंडीज से हार का सामना करना पड़ा। वे वार्म-अप मैचों में भी लडख़ड़ाए। अगर यूएई को मैच जीतना है तो मोहम्मद वसीम, रोहन मुस्तफा, वृति अरविंद और जहूर खान को अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

Ashes 2023: बजबॉल ने इंग्लैंड को फंसा दिया, महज 35 रनों की बढ़त और सामने ऑस्ट्रेलिया; यह कैसा फैसला लिया!

हुए दो मुकाबले, दोनों में मिली श्रीलंका को जीत

अब तक दोनों टीमें वनडे प्रारूप में 2 मौकों पर आमने-सामने हुई हैं, जिसमें दोनों में श्रीलंका ने जीत हासिल की है। पहली बार 2004 के एशिया कप में श्रीलंका ने यूएई को 116 रन से हराया था। इसके बाद 2008 के एशिया कप में श्रीलंका ने 142 रन से जीत हासिल की। लाहौर में खेले गए उस मैच में जीत के लिए मिले 291 रनों का पीछा करते हुए यूएई 148 रन पर ही सिमट गई थी। अब तीसरी बार दोनों टीमों की भिडंत World Cup 2023 क्वालीफायर में हो रही है।

World Cup 2023: क्वालीफायर्स में रनों का सैलाब, पहले ही दिन शतकों की भरमार

टॉस् जीतने वाली टीम चुनेगी गेंदबाजी

World Cup 2023 क्वालीफायर मैच में आज बुलावायो में बल्लेबाजी के लिए अच्छा विकेट देखने को मिल सकता है और गेंदबाजों को यहां पर संघर्ष करना पड़ सकता है। पहले गेंदबाजी करते हुए लक्ष्य का पीछा करना दोनों टीमों के लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।

Intercontinental Cup 2023: फाइनल में भारत ने लेबनान को 2-0 से हराया, 5 साल बाद कब्जाया खिताब

World Cup 2023 क्वालीफायर मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

श्रीलंका: दसुन शनाका (कप्तान), पथुम निशंका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस, चरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, सदीरा समरविक्रमा, वानिंदु हसंरगा, दुष्मंथा चमीरा, कसुन रजीथा और महेश तीक्षणा।

यूएई: मुहम्मद वसीम (कप्तान), आर्यन्श शर्मा, वृतिया अरविंद, रोहन मुस्तफा, आसिफ खान, रमीज़ शहजाद, अली नासीर, आयान खान, कार्तिक मेइयप्पन, जाहूर खान और बासिल हमीद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here