World Cup 2023: टाइम आउट प्रकरण में शाकिब से खफा है डोनाल्ड, वर्ल्ड कप के बाद छोड़ेंगे बांग्लादेश टीम का साथ

385
Advertisement

नई दिल्ली। World Cup 2023 में खराब प्रदर्शन के बीच बांग्लादेश क्रिकेट टीम में आमूलचूल परिवर्तन की तैयारी है। बांग्लादेश के तेज गेंदबाजी आक्रमण को नई दिशा देने वाले बॉलिंग कोच एलन डोनाल्ड ने टीम से अलग होने का फैसला कर लिया है। डोनाल्ड बतौर गेंदबाजी कोच 11 नवंबर तक बांग्लादेश की क्रिकेट टीम के साथ जुड़े रहेंगे। डोनाल्ड ने गुरुवार को टीम मीटिंग में इस फैसले की जानकारी दी। एक रिपोर्ट के मुताबिक बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भी इस बात की पुष्टि की है।

Champions Trophy 2025: भारत सहित 6 टीमें क्वालीफाई, आखिरी दो स्पॉट के लिए तीन टीमें रेस में

पूरे कोचिंग स्टाफ को बदलने की तैयारी

बीसीबी के एक अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा, ‘हां, एलन डोनाल्ड ने World Cup 2023 के बाद टीम से अलग होने का फैसला कर लिया है। डोनाल्ड वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के आखिरी मैच के बाद बांग्लादेश क्रिकेट टीम के साथ जुड़े हुए नहीं रहेंगे।’ एलन डोनाल्ड मार्च 2022 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के साथ बतौर गेंदबाजी कोच जुड़े रहे। पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप के लिए डोनाल्ड को बीसीबी ने टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया था। लेकिन गेंदबाजी में आए सुधार के बाद डोनाल्ड का कार्यकाल वनडे वर्ल्ड कप तक बढ़ा दिया गया। हालांकि वर्ल्ड कप के बाद बांग्लादेश का कोचिंग स्टाफ पूरी तरह से बदले जाने की आशंका है।

World Cup 2023: पिछली पिटाई का बदला लेंगे अफगानी या द. अफ्रीका के सामने होंगे ढेर, जान लीजिए प्लेइंग XI

टाइम आउट प्रकरण में डोनाल्ड और शाकिब के बीच हुआ विवाद

बांग्लादेश क्रिकेट टीम World Cup 2023 में श्रीलंका के साथ हुए मुकाबले के बाद से विवादों में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक शाकिब अल हसन के मैथ्यूज को टाइम्ड आउट करने को लेकर भी डोनाल्ड खफा हो गए। इस मुद्दे पर शाकिब अल हसन और डोनाल्ड के बीच बहस होने की भी खबर है। इतना ही नहीं डोनाल्ड से बीसीबी ने इस बारे में सफाई भी मांगी है।

World Cup 2023: पाकिस्तान के सामने दो असंभव समीकरण, 280 प्लस रन से जीतो; ढाई ओवर में करो रन चेज

चैम्पियंस ट्राफी के लिए ऑस्ट्रेलिया को हराना होगा

बता दें कि World Cup 2023 में बांग्लादेश का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। बांग्लादेश वर्ल्ड कप में 8 में से केवल दो ही मैच जीत पाया है और वह सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुका है। बांग्लादेश के सामने चुनौती है कि वो किस तरह से प्वाइंट्स टेबल के टॉप 8 में बना रहे। अगर बांग्लादेश आखिरी मैच भी गंवा देता है तो फिर वह टॉप 8 से भी बाहर हो जाएगा। ऐसे में बांग्लादेश की क्रिकेट टीम पाकिस्तान में खेली जाने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का हिस्सा नहीं बन पाएगी।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply