मुंबई। WPL: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के लिए 13 फरवरी को होने वाले ऑक्शन के लिए 409 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। इनमें से 246 खिलाड़ी भारतीय और 163 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। लीग का आयोजन 4 मार्च से 26 मार्च तक मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में किया जाएगा। शॉटलिस्ट किए गए खिलाड़ियों में से 8 खिलाड़ी एसोसिएट देशों के हैं। चयनित खिलाड़ियों में 202 खिलाड़ी कैप्ड और 199 अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल हैं।
IND vs AUS: मुश्किल में ऑस्ट्रेलिया, हेजलवुड बाहर, कैमरून ग्रीन के खेलने पर भी संदेह
मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में WPL के लिए एक दिन का मेगा ऑक्शन होगा। लीग के लिए 24 भारतीय खिलाड़ियों ने अपना बेस प्राइज 50 लाख रखा है। इसमें हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा और अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता टीम की कप्तान शेफाली वर्मा शामिल हैं। इसके अलावा 13 विदेशी खिलाड़ियों ने भी अपना बेस प्राइज 50 लाख रखा है। जबकि 30 खिलाड़ी ने अपना बेस प्राइज 40 लाख रखा है।
ICC Player Of The Month की दौड़ में शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज
मुंबई में होंगे सारे मैच आयोजित
आईपीएल चेयरमैन ने बताया कि WPL के सारे मैचों की मेजबानी मुंबई का ब्रेबॉर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम करेगा। गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के स्वामित्व वाली फ्रेंचाइजी के बीच टूर्नामेंट का पहला मैच खेले जाने की उम्मीद जताई गई है। धूमल ने यह भी पुष्टि की कि डब्ल्यूपीएल के लिए खिलाड़ियों की नीलामी महिला टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत के मैच के एक दिन बाद 13 फरवरी को मुंबई में होगी।
Asia Cup 2023: नहीं थम रहा विवाद, PCB चीफ सेठी ने फिर दी विश्वकप को लेकर धमकी
कुल 5 टीमों के बीच होंगे 22 मैच
लीग के उद्घाटन सत्र में कुल 22 मैच खेले जाएंगे जिसमें लीग स्टेज में टॉप की टीमें सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी। दूसरे और तीसरे स्थान की टीमें खिताबी मुकाबले में जगह बनाने के लिए भिड़ेंगी। खिलाड़ियों की नीलामी में हर टीम के पास 12 करोड़ रुपये होंगे और उसे कम से कम 15 और ज्यादा से ज्यादा 18 खिलाड़ियों को खरीदना होगा। WPL में मैच के दौरान हर टीम को सहयोगी सदस्य देश के एक सहित कुल पांच विदेशी खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में रखने की अनुमति दी जाएगी।
WPL 2023: मुंबई में 13 फरवरी को एक्शन, 90 प्लेयर्स की खुलेगी किस्मत
IPL के बाद दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी लीग
वुमेंस प्रीमियर लीग की पांच टीमों की नीलामी से कुल 4669.99 करोड़ रुपए की कमाई हुई और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस टूर्नामेंट के मीडिया राइट्स को 951 करोड़ रुपए में बेचा। इस तरह से आईपीएल के बाद WPL दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी लीग बन चुकी है।