इस्लामाबाद। Asia Cup 2023:पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) एशिया कप की मेजबानी छोड़ने को बिल्कुल भी तैयार नहीं है। एसीसी की बैठक के बाद एक बार फिर पीसीबी चीफ नजम सेठी ने कहा है कि पीसीबी किसी भी कीमत पर आगामी एशिया कप और साल 2025 में होने वाली चैम्पियन्स ट्रॉफी के मेजबानी अधिकारों को हाथ से नहीं जाने देगा।
खबरों के मुताबिक, पीसीबी के नवनियुक्त चेयरमैन नजम सेठी ने बीसीसीआई सचिव और एशिया क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह को बताया कि उनका देश Asia Cup 2023 की मेजबानी करना चाहता है और अगर टूर्नामेंट को कहीं और कराया जाता है तो पाकिस्तान अपनी टीम भारत में होने वाले पुरुष वनडे वर्ल्ड कप के लिए नहीं भेजेगा।
WPL 2023: मुंबई में 13 फरवरी को एक्शन, 90 प्लेयर्स की खुलेगी किस्मत
रमीज राजा की राह पर नजम सेठी, फंसता दिख रहा पेंच
सेठी की यह टिप्पणी अपने पूर्ववर्ती रमीज राजा की तरह ही है, जिन्होंने कहा था कि अगर दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड के बीच Asia Cup 2023 का मुद्दा नहीं निपटाया जाता है तो पाकिस्तान इस साल के अंत में भारत में होने वाले 50 ओवर के विश्व कप से बहिष्कार कर सकता है।
सितम्बर में पाकिस्तान में आयोजित होना था एशिया कप
एशिया कप मेजबानी का अधिकार शुरू में पाकिस्तान को दिया गया था और इसे सितंबर 2023 में कराया जाना था। लेकिन, एसीसी के चेयरमैन शाह ने पिछले साल अक्टूबर में घोषणा की कि राजनीतिक तनाव के कारण भारत इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगा। उम्मीद है कि एसीसी Asia Cup 2023 को पाकिस्तान से हटाकर कहीं और कराएगा और मार्च में इसके वैकल्पिक स्थल पर फैसला करेगा।
Suryakumar Yadav की नकल करते दिखे बाबर आजम, जमकर हुए ट्रोल
सेठी ने प्रधामंत्री शरीफ से मुलाकात के बाद किया स्पष्ट
हालांकि सूत्रों के अनुसार सेठी ने शाह को अपना पक्ष बिलकुल स्पष्ट कर दिया और वह पिछले मंगलवार को प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ से मुलाकात के बाद बहरीन गए थे। उन्होंने बहरीन जाने से पहले इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री से चर्चा की। सूत्र ने कहा, ‘सेठी स्पष्ट थे कि Asia Cup 2023 कई टीमों का टूर्नामेंट है और पाकिस्तान सरकार भारतीय टीम को सुरक्षा आश्वासन देने को तैयार है। इसलिए ऐसा कोई कारण नहीं दिखता कि बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) इस साल सितंबर में अपनी टीम पाकिस्तान नहीं भेज पाए।’
विश्वकप में पाकिस्तानी टीम नहीं भेजने पर अडिग
सूत्र ने कहा, ‘सेठी ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि अगर बीसीसीआई Asia Cup 2023 के लिए अपनी सरकार से हरी झंडी हासिल नहीं कर सकता तो पाकिस्तान भी वनडे विश्व कप के लिए भारत की यात्रा नहीं करेगा।’ सूत्र ने कहा कि सेठी के कड़े रवैये को देखते हुए फैसला किया गया कि एसीसी मार्च में फिर बैठक करेगा और इस मुद्दे को आगे बढ़ाया जाएगा। सूत्र ने कहा, ‘सेठी ने एसीसी सदस्यों को कहा कि अगली बैठक से पहले बीसीसीआई को अपनी सरकार से बात करनी चाहिए।’